मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जन्माष्टमी और जन्मदिन पर लिया बुंदेलखंड विकास का संकल्प, कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों से मिला अपार स्नेह
मध्यप्रदेश के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कृष्ण जन्माष्टमी और अपने जन्मदिन के अवसर पर सागर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जनता का प्यार और आशीर्वाद उनकी असली ताकत है। मंत्री ने बुंदेलखंड के समग्र विकास का संकल्प दोहराया और सुरखी विधानसभा सहित पूरे क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का आश्वासन दिया। दिन की शुरुआत गौमाता की पूजा से हुई, इसके बाद दिव्यांग बच्चों के साथ सहभोज और मटकी फोड़ प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम हुए। हजारों कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी शुभकामनाएं देने पहुंचे। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने मंत्री को शुभकामनाएं दीं, वहीं उनके परिवार ने भी क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनके समर्पित नेतृत्व और जनता के बीच निरंतर उपस्थिति की प्रशंसा की।

बुंदेलखंड को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प
. आप सभी का प्यार और आशीर्वाद ही मेरी असली ताकत : गोविंद सिंह राजपूत
. गौ माता की पूजा-अर्चना से दिन की शुरुआत
. दिव्यांग बच्चों के साथ सहभोज और मटकी फोड़ प्रतियोगिता
. स्थानीय कलाकारों की भक्ति और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
. हजारों कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों की उपस्थिति
भोपाल। मध्यप्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों और विशेषकर बुंदेलखंड क्षेत्र को शुभकामनाएं दीं। जन्मदिन के मौके पर सागर के होटल रॉयल पैलेस में आयोजित मित्र मिलन, कार्यकर्ता सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में उन्होंने क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं से भेंट कर आशीर्वाद लिया।
मंत्री राजपूत ने कहा कि “आप सभी का प्यार, आशीर्वाद और विश्वास ही मेरी असली ताकत है।” उन्होंने आश्वस्त किया कि सुरखी विधानसभा सहित पूरे बुंदेलखंड के समग्र विकास के लिए वह पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे और इस क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया।
दिन की शुरुआत उन्होंने गौशाला में पूजा-अर्चना कर गौमाता का आशीर्वाद लेकर की। इसके बाद दिव्यांग बच्चों के साथ सहभोज किया और होटल रॉयल पैलेस में आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। स्थानीय कलाकारों के भक्ति गीतों और प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया।
सुरखी विधानसभा के राहतगढ़, बिलहरा, जैसीनगर, सीहोरा सहित आसपास के मंडलों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी शुभकामनाएं देने पहुंचे। इस अवसर पर सांसद लता वानखेड़े, विधायक शैलेंद्र जैन, जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, कई वरिष्ठ नेता, अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
मंत्री राजपूत ने सभी शुभेच्छुओं का आभार जताते हुए कहा कि “आपका स्नेह और आशीर्वाद