बारहलिंग में मां ताप्ती का हुआ दुग्धाभिषेक, अर्पित की 108 मीटर चुनरी, कन्याओं एवं महिलाओं को समिति ने वितरित किए वस्त्र

यह आयोजन मुलताई से लेकर सूरत तक 732 किलोमीटर की यात्रा में कुल 18 स्थानों पर सम्पन्न हुआ, ताप्ती जागृति समिति एवं जीण माता संघ के कार्यकर्ताओं ने आयोजन की सफलता के लिए पूर्व से ही व्यापक स्तर पर तैयारियां की थीं।

बारहलिंग में मां ताप्ती का हुआ दुग्धाभिषेक, अर्पित की 108 मीटर चुनरी,  कन्याओं एवं महिलाओं को समिति ने वितरित किए वस्त्र

मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामकिशोर पवार ने बताया कि इस पावन अवसर पर कुल 35 महिलाओं एवं 11 कन्याओं को वस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया गया।

बैतूल। मां सूर्यपुत्री ताप्ती के जन्मोत्सव के अवसर पर बारहलिंग में पूजन-अर्चन के साथ श्रद्धालुओं ने दुग्ध अभिषेक कर 108 मीटर लंबी चुनरी मां ताप्ती को अर्पित की। अखिल भारतीय जीण माता सेवा संघ सूरत गुजरात एवं मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस आयोजन में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।

मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामकिशोर पवार ने बताया कि इस पावन अवसर पर कुल 35 महिलाओं एवं 11 कन्याओं को वस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया गया। आयोजन स्थल पर भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। ताप्ती जन्मोत्सव के इस आयोजन में बारहलिंग का घाट आस्था के दीपों से जगमगा उठा और श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने पूरे क्षेत्र को धार्मिक वातावरण से सराबोर कर दिया।

रामकिशोर पवार ने बताया कि इस वर्ष भी मां ताप्ती के जन्मोत्सव पर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के 18 प्रमुख ताप्ती तटवर्ती स्थानों पर 108 मीटर लंबी चुनरी अर्पित कर जन्मोत्सव मनाया गया। यह आयोजन मुलताई से लेकर सूरत तक 732 किलोमीटर की यात्रा में कुल 18 स्थानों पर सम्पन्न हुआ, ताप्ती जागृति समिति एवं जीण माता संघ के कार्यकर्ताओं ने आयोजन की सफलता के लिए पूर्व से ही व्यापक स्तर पर तैयारियां की थीं।

इस आयोजन में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं की भी बड़ी संख्या में सहभागिता रही। भक्तों ने मां ताप्ती की महाआरती में दीप जलाकर भाग लिया और जलधारा में खड़े होकर माता से अपने परिवार की सुख-शांति और क्षेत्र की समृद्धि की कामना की।