मुस्लिम योगा टीचर के कारनामे पर हिंदू संगठनों ने काटा बवाल,किया गया निलंबित,योग की जगह सिखाए नमाज के आसन
एमपी के सरकारी स्कूल में शिक्षक पर बच्चों को योग की आड़ में नमाज के आसन सिखाने का आरोप है। अब प्रकरण पर शिक्षक की सफाई आई है। उनका कहना है कि वो योग की मुद्रा सिखा रहे थे, जिसे गलत समझा गया।
 
                                5वीं की छात्राओं ने पुष्टि की कि उन्हें सूर्य नमस्कार से पहले नमाज के स्टेप्स कराए जाते थे. बच्चियों ने जिला शिक्षा अधिकारी के सामने वे स्टेप्स करके भी दिखाए.
बुरहानपुर के देवरी स्थित एक सरकारी प्राथमिक स्कूल के निलंबित शिक्षक जबूर अहमद तड़वी ने उन आरोपों पर सफाई दी है, जिनमें उन पर कक्षा पांचवीं के बच्चों को नमाज के स्टेप सिखाने का आरोप लगा था। शिक्षक ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि वह योग करा रहे थे, जिसे गलतफहमी में नमाज का स्टेप समझ लिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने दो दिन पहले हिंदू जागरण मंच और अभिभावकों की शिकायत पर शिक्षक को निलंबित कर दिया था।
डीईओ ने दो दिन पहले किया था सस्पेंड दो दिन पहले शिक्षक जबूर अहमद तड़वी पर स्कूल में बच्चों को नमाज के स्टेप कराने का आरोप लगा था। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) संतोष सिंह सोलंकी ने उन्हें निलंबित कर दिया था।
शिक्षक बोले- 'योग पीरियड में कराया था शष्टासन' शिक्षक तड़वी ने अपने बयान में कहा कि यह आरोप गलत हैं। उन्होंने बताया कि शासन के नियमानुसार, स्कूल के टाइम टेबल में सुबह 10:30 बजे से 11 बजे तक योग का पीरियड होता है। इस दौरान सूर्य नमस्कार की पुस्तक से एक 'शष्टासन' कराया गया था, जिसमें बच्चों को खरगोश की तरह बैठकर आगे झुकना होता है। उन्होंने कहा कि इसे ही गलतफहमी में नमाज का स्टेप बता दिया गया।
'सस्पेंड करने से पहले निष्पक्ष जांच हो' शिक्षक ने कहा कि उन्हें निलंबित कर दिया गया है, लेकिन इससे पहले मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। उन्होंने आरोपों की सच्चाई पर सवाल उठाया।
हिंदू जागरण मंच और अभिभावकों ने की थी शिकायत शुक्रवार को हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अजीत परदेसी और कुछ अभिभावकों ने आरोप लगाए थे कि शिक्षक छात्राओं से नमाज के स्टेप करवा रहे थे। इन्हीं शिकायतों के आधार पर डीईओ ने बयान लेकर शिक्षक को निलंबित किया था।
सूर्य नमस्कार की जगह नमाज पढ़ना सिखाया
मामले की जानकारी लगते ही हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी भी गांव पहुंच गए और बच्चों और उनके पालकों से बातचीत की. इस दौरान बच्चों ने बताया कि उनके टीचर जबूर अहमद तड़वी ने सूर्य नमस्कार की जगह हमें नमाज पढ़ना सिखा रहे हैं. इस पूरे मामले में हिंदू जागरण मंच ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
 प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
                                प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 
                             archana
                                    archana                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
            