योगी सरकार का बड़ा फैसला, विंध्याचल रेलवे स्टेशन का नाम बदला, शासन से द‍िशा निर्देश जारी

योगी सरकार ने कई जगहों के नाम बदलने का कार्य किया, उन्होंने शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद का नाम बदलकर परशुरामपुरी कर दिया था। सालों से इस स्थान के बदलने की मांग हो रही थी। जानकारी के मुताबिक भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम की जन्म स्थली जलालाबाद है। अब विंध्याचल रेलवे स्टेशन का भी नाम बदल दिया गया है।

योगी सरकार का बड़ा फैसला, विंध्याचल रेलवे स्टेशन का नाम बदला, शासन से द‍िशा निर्देश जारी

मिर्जापुर में वर्षों से उठ रही मांग को यूपी सरकार ने आखिरकार पूरा कर दिया। अब विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘विन्ध्याचल धाम रेलवे स्टेशन’ कर दिया गया है। गृह मंत्रालय की अनुमति के बाद प्रदेश सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी की. स्टेशन का नया नाम- VINDHYACHAL DHAM RAILWAY STATION हो गया है..

यूपी की योगी सरकार ने विंध्याचल रेलवे स्टेशन के नाम को बदल दिया है। अब ये रेलवे स्टेशन विंध्याचल धाम रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। सूबे की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने प्रदेश सरकार के अनुरोध पर नाम बदलने को मंजूरी दे दी। प्रमुख सचिव अजय चौहान ने बताया कि डीएम पवन कुमार गंगवार को इस आशय का पत्र भेजा है। विंध्याचल स्टेशन का नाम परिवर्तित कर दिए जाने से विंध्य पंडा समाज के पदाधिकारियों के साथ ही जिले के अन्य लोगों ने भी प्रदेश सरकार व राज्यपाल के प्रति आभार जताया है।

गृह मंत्रालय से मंजूरी के बाद अधिसूचना

प्रमुख सचिव अजय चौहान द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक नाम परिवर्तन अधिसूचना के निर्गत होते ही प्रभावी हो गया है. स्टेशन का नया नाम रोमन लिपि में VINDHYACHAL DHAM RAILWAY STATION और देवनागरी लिपि में विन्ध्याचल धाम रेलवे स्टेशन अंकित किया जाएगा.

संबंधित विभागों को भेजा गया पत्र

शासन ने सर्वे ऑफ इंडिया, रेलवे मंत्रालय, डाक विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय समेत कई विभागों को जरूरी कार्रवाई के निर्देश भेज दिए हैं. साथ ही प्रयागराज स्थित मुद्रण एवं लेखन सामग्री निदेशालय को आदेशित किया गया है कि अधिसूचना को यूपी गजट में प्रकाशित किया जाए.

क्यों बदला नाम

विन्ध्याचल धाम देवी विंध्यवासिनी के मंदिर के कारण देशभर में आस्था का बड़ा केंद्र है. स्थानीय लोग लंबे समय से स्टेशन का नाम बदलकर धार्मिक पहचान से जोड़ने की मांग कर रहे थे. शासन का कहना है कि नए नाम से धाम की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान और स्पष्ट होगी.