दशहरा व मूर्ति विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया स्थलों का निरीक्षण
जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों की गहन समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि विसर्जन स्थलों पर गोताखोर तैनात रहें, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत राहत और बचाव कार्य किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि है, इसलिए सभी विभाग समयबद्ध तरीके से अपनी तैयारियाँ पूर्ण करें।

दशहरा पर्व और मूर्ति विसर्जन को शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने आज प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया
उरई । दशहरा पर्व एवं मूर्ति विसर्जन को शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने आज ब्लाक डकोर ग्राम चिल्ली तालाब उरई तथा धनु तालाब मैदान, कौंच का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा इंतजामों की गहन समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि विसर्जन स्थलों पर गोताखोर तैनात रहें, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि है, इसलिए सभी विभाग समयबद्ध तरीके से अपनी तैयारियाँ पूर्ण करें।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि दशहरा पर्व और मूर्ति विसर्जन को लेकर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी तथा ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए, ताकि किसी अप्रिय घटना की संभावना न रहे।
निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, सीओ सिटी अर्चना सिंह, उप जिलाधिकारी कौंच ज्योति सिंह, सीओ परमेश्वर प्रसाद, अधिशासी अधिकारी मोनिका उमराव, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।