बाल- बाल बची डिंपल यादव! टेकऑफ के बाद नहीं उड़ी फ्लाइट, लखनऊ एयरपोर्ट पर टला बड़ा विमान हादसा,प्लेन ने फिर अटकाईं 151 यात्रियों की सांसें
लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट (6E-2111) को टेकऑफ से ठीक पहले पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया। विमान में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की सांसद पत्नी डिंपल यादव समेत 151 यात्री सवार थे।

Lucknow Delhi Indigo Flight: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार की सुबह कुछ देर के लिए मानो सांसें थम गईं. इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-2111 को दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन टेकऑफ से कुछ ही सेकंड पहले विमान में आई तकनीकी खराबी ने सभी को सकते में डाल दिया.
इस विमान में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सांसद पत्नी डिंपल यादव समेत 151 यात्री सवार थे. अचानक फ्लाइट रुकने से यात्रियों में हड़कंप मच गया और कई सहम गए. हालांकि, सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और बाद में दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया. इंडिगो की ओर से इसे तकनीकी गड़बड़ी बताया गया है. पायलट की सूझबूझ और सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया.
रनवे पर रोकना पड़ा फ्लाइट
लखनऊ में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब फ्लाइट संख्या 6E-2111 में तकनीकी खराबी आ गई. सूत्रों के अनुसार लखनऊ-दिल्ली रूट पर उड़ान भरने जा रही इंडिगो की फ्लाइट को टेक ऑफ से ठीक पहले ही रनवे पर रोकना पड़ा. रनवे पर तेज रफ्तार से दौड़ने के बाद भी फ्लाइट हवा में उठ नहीं पाया था. गनीमत रही की फ्लाइट कैप्टन ने सूझबूझ दिखाते हुए अंतिम छोर से पहले ही फ्लाइट को रोक दिया था. इस फ्लाइट में करीब 151 यात्री सवार थे. सूत्रों का कहना है कि इसी फ्लाइट में सपा सांसद डिंपल यादव भी मौजूद थी.
इंडिगो ने नहीं बताई वजह
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, डीजीसीए ने घटना की रिपोर्ट मांगी है. वहीं, इंडिगो ने बयान जारी कर कहा कि तकनीकी कारण से विमान को टेकऑफ रोकना पड़ा. हालांकि, इंडिगो ने फ्लाइट्स को क्यों रोका गया. इसकी स्पष्ट वजह नहीं बताई है.एयरपोर्ट के सूत्रों के अनुसार, पायलट ने तुरंत ATC को अबेंडिंग टेक ऑफ की सूचना दी. इसके बाद पायलट ने विमान को रोकने का फैसला किया.