अपनी ही सरकार के खिलाफ पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर, किया हाउस अरेस्ट', गृहमंत्री रह चुके, अब अपनी ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर मुख्यमंत्री निवास के बाहर कोरबा कलेक्टर को हटाने की मांग को लेकर धरना देने कोरबा से रायपुर पहुंचे थे, लेकिन उन्हें गहोई भवन में ही हाउस अरेस्ट कर लिया गया था

कोरबा के जिला कलेक्टर को पद से हटाने की मांग को लेकर भाजपा के पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर अपनी ही सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना देने की तैयारी कर कर रहे कंवर को पुलिस ने घेराबंदी करके रोका
Chhattisgarh News: पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर मुख्यमंत्री निवास के बाहर कोरबा कलेक्टर को हटाने की मांग को लेकर धरना देने कोरबा से रायपुर पहुंचे ,लेकिन उन्हें गहोई भवन में ही हाउस अरेस्ट कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार, सुबह से गहोई भवन के सामने ही पुलिस के अधिकारी और एसडीएम पहुंच गए थे। जहां भवन के मेन गेट पर ही एसडीएम की मौजूदगी में पुलिस ने ताला जड़ दिया था। अंदर ननकी राम कंवर उनके पीएसओ और उनके समर्थक मौजूद थे। उनके समर्थकों ने एसडीएम को ताला खोलने के लिए भी कहा, लेकिन उन्होंने ताला ही नहीं खुलवाया। इसके बावजूद वे वे गेट कूदकर निकलने की कोशिश करते रहे।
बताया जाता है कि ननकीराम कंवर को मनाने के लिए उनके कुछ समर्थक भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी गहोई भवन पहुंचे थे। उनके बेटे संदीप कंवर ने भी उन्हें समझाने की कोशिश की। दिनभर ननकीराम कंवर गहोई भवन में ही हाउस ऑफ अरेस्ट रहे। बता दें कि ननकी राम ने कोरबा कलेक्टर पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। कलेक्टर को नहीं हटाने पर 4 अक्टूबर को धरने पर बैठने की चेतावनी दी थी। इससे पहले वे दो बार मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भी पत्र लिख चुके हैं।
कुर्सी पर खड़े होकर मीडिया किया संवाद
ननकी राम कंवर ने गेट के अंदर से ही प्लास्टिक की कुर्सी पर खड़े होकर मीडिया को बयान दिया। उन्होंने कहा कि बात हमारी-तुम्हारी सरकार की नहीं है। भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ बोलते रहेंगे। सरकार द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर धरना भी देंगे।
उन्होंने कहा कि कोरबा कलेक्टर को हटाने के लिए दो-दो बार मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखने के बावजूद नहीं हटाया गया। तो सिर्फ एक ही रास्ता बचा था सीएम हाउस के सामने धरना देने का। लेकिन सरकार की पुलिस और अधिकारी तो धरना देने के पहले ही घर पर रोकने आ गए हैं। ये ठीक नहीं है। उनका कहना है कि अगर यही रवैया रहा तो अगली बार भाजपा की सरकार नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि जनता बोल रही है कि अगली बार 15 सीट से ज्यादा सीटें बीजेपी को नहीं मिलेगी।
भाजपा कार्यालय में अध्यक्ष से मिले
शाम को ननकीराम भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव से मिलकर अपनी बात रखी। अध्यक्ष ने उनकी सीएम साय से फोन पर बताई कराई। सीएम ने कंवर को आश्वासन दिया है कि कोरबा कलेक्टर की शिकायत की गंभीरता जांच की जाएगी।
आदिवासियों की आवाज दबा रही भाजपा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘वाह! अमित शाह जी! वाह’ जिस वक्त देश के गृहमंत्री बस्तर में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे हैं, ठीक उसी वक्त वरिष्ठ आदिवासी भाजपा नेता व पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर को रायपुर में हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। यह दिखाता है कि भाजपा आदिवासियों की आवाज़ को दबाना चाहती है, चाहे वह फिर भाजपा के अंदर से ही क्यों न उठे।
ननकी राम को रोकने वाला पैदा नहीं हुआ': BJP वरिष्ठ नेता होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर मैं इतना वरिष्ठ होता तो मेरा कहना मानते, हालांकि लोग मानते भी हैं. यह किसी न किसी अधिकारी की सोच है कि ननकी राम को रोक कर रखा जाए लेकिन ननकी नाम को रोकने वाला कोई पैदा नहीं हुआ है. मैं धरना में बैठने के लिए आया था और अब यहीं धरना पर बैठा हूं समझो. धरना प्रदर्शन में बैठने का मेरा कारण सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन था. कोरबा कलेक्टर गलत कर रहे हैं उनको हटाने की मांग के लिए हम धरने में बैठने वाले हैं.
कांग्रेस ने दिया समर्थन:ननकी राम कंवर के प्रदर्शन का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी समर्थन किया. कहा कि, बीजेपी के वरिष्ठ नेता आज प्रदेश में फैले प्रशासनिक अराजकता के खिलाफ सीएम हाउस में धरना देने वाले थे. पता चला उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. रास्ते में रोक लिया गया है. ननकी राम कंवर प्रदेश के वरिष्ठ नेता हैं और वह अपने क्षेत्र की जनता की हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. सरकार की विफलताओं को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं. बकायदा कलेक्टर को हटाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा, लेकिन इतने बड़े भाजपा नेता का सुनवाई नहीं हो रही.
वरिष्ठ नेता की नहीं सुनी जा रही, समझ सकते हैं कि इस सरकार में आम जनता का क्या हालत हो रही होगी. उनको सुनने वाला कौन है.- दीपक बैज, PCC चीफ
ननकी राम का हो सम्मान:बैज ने आगे कहा कि, ननकी राम कंवर जिस तरह से अपने सरकार के खिलाफ जनता के हक के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. मैं समझता हूं कि मुख्यमंत्री को उन्हें सीएम हाउस बुलाकर बात करनी चाहिए. सम्मान करना चाहिए. उनकी मांग को पूरा करना चाहिए. बृजमोहन अग्रवाल जी के बाद विजय बघेल के बाद यह तीसरा भारतीय जनता पार्टी के मर्द नेता हैं. निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी उनके धरना का समर्थन करती है.