भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को बड़ी राहत, HC से मिली जमानत,छत्तीसगढ़ शराब घोटाला से जुड़ा है मामला
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हाई कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी है। चैतन्य बीते छह महीने से जेल में बंद हैं। जमानत के लिए बघेल को एक लाख का बांड भरना पड़ेगा।
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है।
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां शराब घोटाला मामले में आरोपी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को बिलासपुर हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने ईडी और ईओडब्ल्यू से जुड़े मामलों में उनकी जमानत याचिका स्वीकार कर ली है. इस फैसले के बाद करीब 168 दिनों से जेल में बंद चैतन्य बघेल के बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है. हालांकि, अदालत की तरफ से साफ साफ कहा गया है कि यह राहत फिलहाल इन्हीं मामलों तक सीमित है. लेकिन अन्य पहेलुओं पर जांच एजेंसियां अपनी कार्रवाई जारी रखेंगी.
वहीं इस मामले में जांच प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से अदालत में बताया गया कि चैतन्य बघेल को शराब घोटाले से जुड़े दो प्रमुख मामलों में जमानत दी गई है. बता दें कि चैतन्य बघेल को ईडी ने 18 जुलाई को उनके जन्मदिन के दिन भिलाई स्थित आवास से हिरासत में लिया था. ईडी ने PMLA एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेजा था. वहीं एजेंसी का दावा है कि शराब घोटाले से जुड़ी अवैध कमाई को विभिन्न माध्यमों से निवेश किया गया. कोर्ट के आदेश के बाद अब चैतन्य बघेल की रिहाई की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जबकि जांच एजेंसियां अन्य बिंदुओं पर अपनी पड़ताल जारी रखेंगी.
रकम खपाने की कोशिश
ईडी का कहना है कि शराब घोटाले से जुड़े पैसों का इस्तेमाल रियल एस्टेट और अन्य व्यवसायों में किया गया. वहीं एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक, कथित तौर पर करीब की16 करोड़ रुपये से अधिक रकम चैतन्य बघेल तक पहुंची, जिसे अलग-अलग कंपनियों और परियोजनाओं के जरिए खपाने की कोशिश की गई. इस दौरान कई स्थानीय कारोबारियों और बिचौलियों की भूमिका भी जांच के दायरे में आई. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले ही बता चुके हैं कि उनके बेटे चेतन्य बघेल को राजनीतिक कारणों के चलते निशाना बनाया गया है. हालांकि उन्होंने न्यायपालिका पर भरोसा जताते हुए कहा कि जांच में पूरा सहयोग करेंगे.
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस