दुष्कर्म के आरोप में फंसे DSP ने दो दिन पहले ही की थी Honeytrap की शिकायत, महिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप

डीएसपी रैंक के अधिकारी पर दुष्कर्म और फोन पर महिला का अश्लील वीडियो बनाकर रखने के मामले में सोमवार को एफआईआर दर्ज किया गया. बलरामपुर डीएसपी कार्यालय में तैनात अधिकारी याकूब मेनन के खिलाफ आईजी सरगुजा के निर्देश पर कार्रवाई की गई है.

दुष्कर्म के आरोप में फंसे DSP ने दो दिन पहले ही की थी Honeytrap की शिकायत, महिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप

दुष्कर्म के आरोप में फंसे छत्तीसगढ़ के डीएसपी याकूब मेनन ने महिला की ओर से केस दर्ज करवाने से 2 दिन पहले ही सरगुजा के डीआईजी के पास उन्हें हनीट्रैप में फंसाने की शिकायत दर्ज करवायी थी। डीएसपी मेनन ने आरोप लगाया है कि महिला ने पहले उनसे नजदीकियां बढ़ाई अब ब्लैकमेल कर रायपुर वाला मकान हड़पने की कोशिश कर रही है।

FIR Against DSP Rank Officer: छ्त्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के महिला थाने डीएसपी रैंक के अधिकारी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. डीएसपी मुख्यालय में तैनात अधिकारी पर एक महिला की शिकायत के बाद दुष्कर्म और फोन पर महिला का अश्लील वीडियो बनाकर रखने का आरोप है. अधिकारी पर IG सरगुजा के निर्देश पर FIR दर्ज किया गया है.

अधिकारी के खिलाफ रायपुर की एक महिला ने दर्ज कराया था दुष्कर्म का मामला 

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी अधिकारी याकूब मेनन के खिलाफ रायपुर की एक महिला द्वारा दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया था. सरगुजा पुलिस ने मामला शून्य पर दर्जकर केस डायरी टिकरापारा थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया. एएसपी पश्चिम ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की पुष्टि की है.

आईजी सरगुजा से मामले की शिकायत के बाद याकूब मेनन पर दर्ज हुआ एफआईआर

रिपोर्ट के मुताबिक रायपुर में न्याय नहीं मिलने पर पीड़ित महिला सरगुजा आईजी के पास पहुंची और आरोपी अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए आत्महत्या की धमकी दी थी, जिसके बाद आईजी सरगुजा के निर्देश पर तत्काल आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया.

पीड़िता का यह है आरोप

पीड़िता का आरोप है कि रायपुर पोस्टिंग के दौरान याकूब मेमन ने उसका दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर धमकाता रहा। महिला का कहना है कि वह टिकरापारा स्थित उनके मकान में किराए से रहती थी। याकूब मेमन के बलरामपुर पदस्थ रहने के दौरान भी वह संपर्क में रही।

डीएसपी ने यह आरोप लगाए

डीएसपी याकूब मेमन ने जो शिकायत की है उसके अनुसार महिला ने पहले आर्थिक मदद मांगी और फिर जानबूझकर नजदीकियां बढ़ाई। पति के इलाज के दौरान जान पहचान हुई थी। उन्होंने दावा किया कि महिला ने वीडियो कॉल के दौरान उनका अर्धनग्न स्क्रीनशाट लेकर ब्लैकमेल करना शुरू किया। अब तक डेढ़ लाख रुपये वसूल चुकी है और मकान अपने नाम करवाने का दबाव बना रही थी। जब उन्होंने मना किया तो महिला ने झूठा केस दर्ज कराने की धमकी दी।

राष्ट्रपति पदक और राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित हो चुका है याकूब मेनन

बलरामपुर जिले में डीएसपी मुख्यालय के पद पर पदस्थ है याकूब मेमन साल 1998 में पुलिस सेवा में भर्ती हुए . छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन में योगदान उनके लिए साल 2016 में राष्ट्रपति पदक और 2021 में राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित याकूब मेनन जांच में दोषी पाए गए तो उनका जेल जाना लगभग तय है.