छोटे भाई ने बड़े को गोली मारी ,मौत:दमोह में जमीनी विवाद का खौफनाक अंजाम,आरोपी वीरन मौके से फरार
मध्य प्रदेश के दमोह जिले के खमरिया गांव में जमीनी विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई पर गोली मारकर हत्या कर दी. गोली सीधे सीने में लगी और मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गई. घटना का लाइव वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

दमोह जिले में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है, जहां भाई ने भाई को ही गोली मार दी. मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है दो भाई एक दूसरे के इतने खिलाफ हो गए कि इतनी बड़ी घटना घट गई.
दमोह : जिले के खमरिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बड़े भाई की छोटे भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस और ग्रामीणों के अनुसार, बिहारी पटेल और उसके छोटे भाई वीरेंद्र के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था.दरअसल, सोमवार सुबह बिहारी पटेल अपने खेत की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में उनके छोटे भाई वीरेंद्र ने बंदूक से सीधा फायर किया. गोली सीधे बिहारी पटेल के सीने में लगी. गंभीर रूप से घायल बिहारी को तुरंत परिजनों ने दमोह सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी बंदूक लिए हुए और फायर करते हुए दिखाई दे रहा है. पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र की तलाश शुरू कर दी है. मामले की जांच के तहत टीम मौके पर पहुंची और सबूत इकट्ठा कर रही है. हत्या के पीछे जमीनी विवाद को मुख्य कारण बताया जा रहा है. दमोह जिले में यह घटना एक बार फिर भाई-भाई के बीच चल रहे विवादों के हिंसक रूप को सामने लाती है और इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है.
फसल पर विवाद
दमोह पुलिस ने मामले में बताया कि दोनों भाइयों में फसल कटाई के ठेके पर विवाद हुआ था. बिहारी पटेल और उसका छोटा भाई रघुवीर पटेल खेती करते हैं, बिहारी ने गांव में रहने वाले सुख सिंह की उड़द की फसल को काटने का ठेका लिया था, जिस पर रघुवीर आपत्ति जता रहा था. इसी मामले को लेकर दोनों भाइयों के बीच में रविवार की रात में विवाद भी हुआ था. लेकिन तब आसपास के लोगों ने विवाद शांत करवा दिया था, लेकिन सोमवार को रघुवीर पहले से ही इंतजार में बैठा था, जहां बिहारी वहां से गुजरा तो उसने फायरिंग कर दी तो गोली सीधे बिहारी के सीने में जाकर लगी, जिससे मौके बिहारी बुरी तरह घायल हो गया.
घटना के बाद बिहारी का बेटा मौके पर पहुंचा तो वह स्थानीय लोगों के साथ पिता को लेकर अस्पताल पहुंचा लेकिन इलाज से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. जमीनी विवाद के इस मामले ने बड़ा रूप ले लिया है, जिसके बाद गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है.