नक्सलियों की 'ऑर्डिनेंस फैक्ट्री' जवानों ने की ध्वस्त:नक्सली यहीं बनाते थे हथियार, विस्फोटक सामग्री भी की गई बरामद
सुकमा जिले के मेटागुड़ा इलाके में सुरक्षा बलों ने माओवादियों की एक अवैध ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को खोज कर उसे ध्वस्त कर दिया है। ऑपरेशन प्रहार के तहत की गई इस कार्रवाई में जवानों को फैक्ट्री से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और मशीनें मिली हैं। माओवादी इन हथियारों और विस्फोटकों का इस्तेमाल सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए करने वाले थे।

सुरक्षाबलों ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए सुकमा जिले के मेट्टागुड़ा कैंप क्षेत्रान्तर्गत नक्सलियों की 'ऑर्डिनेंस फैक्ट्री' का भंडाफोड़ कर दिया. इस फैक्ट्री से नक्सली सुरक्षाबलों को भारी क्षति पहुंचाने की तैयारी में जुटे थे, लेकिन समय रहते की गई कार्रवाई ने उनके मंसूबों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया.
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को शनिवार को उस वक्त एकबार फिर बेहद अहम कामयाबी मिली, जब उसने सुकमा जिले के मेट्टूगुड़ा में नक्सलियों की 'ऑर्डिनेंस फैक्टरी' (हथियार बनाने की फैक्टरी) का पता लगाकर उसे ध्वस्त कर दिया, और इसक साथ ही वहां से भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और विस्फोटक भी बरामद किए। अधिकारियों ने बताया कि इस महत्वपूर्ण ऑपरेशन को जिला बल सुकमा और कोबरा 203 बटालियन ने संयुक्त रूप से मिलकर काम करते हुए अंजाम दिया।
कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों ने मौके से वर्टिकल मिलिंग मशीन, बेंच वाइस, BGL लॉन्चर और खाली शेल, हैंड ग्राइंडर, लकड़ी के राइफल बट, ट्रिगर मैकेनिज्म, सोलर बैटरी, ड्रिलिंग बिट, IED पाइप्स और हथियार निर्माण से जुड़ा भारी मात्रा में अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में जारी नक्सल उन्मूलन अभियान के दौरान मेट्टागुड़ा क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना पर शुक्रवार को जिला बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन की टीम को ईरापल्ली और कोईमेंटा गांव की ओर रवाना किया गया था।
उन्होंने बताया कि जब सुरक्षाबल के जवान क्षेत्र में थे, तब उन्हें जंगल-पहाड़ियों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए संचालित हथियार और विस्फोटक सामग्री बनाने वाली इकाई की जानकारी हुई जिसे सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से हथियार निर्माण और विस्फोटक तैयार करने के लिए प्रयुक्त भारी मात्रा में उपकरण तथा विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को बड़ी क्षति पहुंचाने के लिए हथियार और विस्फोटक सामग्री निर्माण इकाई संचालित की जा रही थी। सुरक्षाबलों द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियानों से नक्सलियों को गहरा नुकसान हुआ है तथा भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां और तेज होंगी।