बेटी से छेड़खानी की शिकायत करने पहुंचे पिता को दारोगा ने हवालात में किया बंद; धमकाया और मारपीट की, हार्ट अटैक आने पर मचा हड़कंप
एसएसआई ने लड़की के पिता और भाई के साथ अभद्रता कर दी, जिससे लड़की के पिता की हालत बिगड़ गई और उनकी छाती में दर्द होने लगा, जिन्हें आननफानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया

सहारनपुर में बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की शिकायत करने पहुंचे पिता और उसके बेटे को दारोगा और चौकी इंचार्ज ने धमकाकर हवालात में बंद कर दिया. लॉकअप में पीड़ित पिता को दिल का दौरा पड़ गया.
UP Police : सहारनपुर में छेड़छाड़ की शिकायत लेकर एक पिता पुलिस थाने पहुंचा तो वहां दूसरा पक्ष पहले से मौजूद था। दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई। आरोप है कि, इसी दौरान थाने में तैनात दरोगा ने पीड़िता के पिता को हड़का दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर पीड़िता के पिता को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
घटना सहारनपुर के जनकपुरी थाना क्षेत्र की है। देहरादून रोड स्थित एक मोहल्ले में रहने वाले पिता पुत्र जनकपुरी थाने में मोहल्ले के ही एक युवक की शिकायत लेकर पहुंचे थे। इन्होंने बताया कि मोहल्ले का युवक उनकी बेटी को परेशान कर रहा है। उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करता है। सुबह के समय उनकी बेटी दुकान पर सामान लेने गई थी तभी लड़के ने फिर से उनकी बेटी पर कमेंट किए। लड़की ने घर आकर यह बातें बताई।
थाने में दोनों पक्षों के बीच हो गई बहस
पीड़ित पक्ष जब जब शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो दूसरा पक्ष यानी आरोपी युवक के परिवार के लोग भी थाने आ गए। यहां दोनों पक्षों में बहस होने लगी। आरोप है कि, इसी बीच जनकपुरी थाने में ही तैनात एक दरोगा ने लड़की के पिता को धमका दिया। इससे लड़की के पिता की हालत बिगड़ गई और उनके सीने में दर्द होने लगा। इस पर उन्हे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से हालत बिगड़ती देख चिकित्सकों ने लड़की के पिता को हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिवार के लोगों ने बताया कि लड़की का पिता हृदय रोगी है। जिस तरह से दरोगा ने उन्हें धमकाया है तो इसी वजह से उन्हें अटैक आ गया। परिजनों ने दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अफसरों को बताया कि दारोगा ने आरोपियों का पक्ष लिया और पीड़िता के पिता को हड़काया इसलिए हालत बिगड़ गई।
एसपी ने बैठाई पूरे मामले की जांच
एसपी सिटी व्योम बिंदल जिला अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। एसपी सिटी का कहना है कि अगर दरोगा पर लगाए गए आरोप जांच में ठीक पाए जाते है तो दरोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस की प्राथमिकता पीड़िता के पिता के स्वास्थ्य को लेकर है। चिकित्सकों से बात की गई है और बेहतर इलाज के लिए कहा गया है।
पुलिस अधिकारी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का दावा कर रहे हैं। वर्जन:- मामले की विभागीय जांच बैठा दी गई है। किसी पुलिसकर्मी ने लड़की के पिता से अभद्रता की है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। दोनों मामलों की जांच चल रही है। व्योम बिंदल, एसपी सिटी