एक अकेले दीपक वर्मा का परिवार बना बजरंग दल ,बाणगंगा क्षेत्र में माता जी की अंत्योष्टि की जिम्मेदारी उठाई
बाणगंगा क्षेत्र में दीपक वर्मा की माता जी के स्वर्गवास पर परिवार में कोई सदस्य न होने से बजरंग दल ने उनकी अंत्योष्टि की जिम्मेदारी उठाई। संगठन ने इसे समाज में सहयोग और संरक्षण की भावना को बढ़ावा देने का प्रयास बताया। जिला मंत्री मोहित सोनी ने कहा कि जिसका कोई नहीं है उसका बजरंग दल है। अन्त्योष्टि में बजरंग दल के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय हिंदू समाज मौजूद रहे।

बजरंग दल ने उठाई अंत्योष्टि की जिम्मेदारी
सहयोग और संरक्षण की भावना को बढ़ावा.
जिला मंत्री मोहित सोनी का बयान – "जिसका कोई नहीं, उसका बजरंग दल है"
बाणगंगा क्षेत्र के दीपक वर्मा जी की माता जी का हाल ही में स्वर्गवास हो गया। परिवार में अन्य कोई सदस्य न होने के कारण उनकी अंत्योष्टि की जिम्मेदारी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बाणगंगा इकाई ने उठाई।
संगठन का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य समाज में सहयोग और सामूहिक समर्थन की भावना को मजबूत करना है। अंत्योष्टि कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की सेवाएं और आवश्यक सहयोग संगठन द्वारा उपलब्ध कराया गया।
अंत्योष्टि में उपस्थित जिला मंत्री मोहित सोनी ने कहा, “जिस हिंदू परिवार का कोई नहीं है, उसका बजरंग दल है। हमारा लक्ष्य हर उस अंतिम हिंदू परिवार तक पहुंचना है, जो किसी भी प्रकार से प्रताड़ित है और उसे संरक्षण देना है।”
इस अवसर पर प्रखंड मंत्री दिशान सेन, सह संयोजक दिलीप नन्हेट, धर्मेंद्र जी सहित बजरंग दल के कार्यकर्ता और स्थानीय हिंदू समाज बड़ी संख्या में मौजूद रहे।