नागपुर से चौथी बार भी जीतूंगा : नितिन गडकरी,विपक्ष के आरोपों के बीच बोले सिद्धांतों से समझौता नहीं करता
"पांच वर्षों के भीतर हमारा लक्ष्य है कि भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री दुनिया में नंबर 1 बने। यह मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं।" उन्होंने बताया कि भारत अच्छी क्वालिटी के वाहन कम लागत पर बनाता है, इसी वजह से यह देश ग्लोबल मैन्युफैक्चरर्स के लिए पसंदीदा जगह बन रहा है।
नितिन गडकरी ने कहा कि कृषि को लाभदायक बनाने के लिए लागत घटाने की जरूरत है। उन्होंने ऑटोमोबाइल कंपनियों को बिजली और सीएनजी से चलने वाले ट्रैक्टर बनाने के निर्देश दिए हैं।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि वह राजनीति में अपने सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं करते। उन्होंने विश्वास जताया कि नागपुर लोकसभा सीट से वह चौथी बार भी जीत दर्ज करेंगे। गडकरी की यह टिप्पणी उस वक्त आई है जब कांग्रेस ने उन पर हितों के टकराव के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस का दावा है कि गडकरी एथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए आक्रामक लॉबिंग कर रहे हैं, जबकि उनके दोनों बेटे एथेनॉल उत्पादन से जुड़ी कंपनियों में सक्रिय हैं और सरकारी नीतियों से उन्हें लाभ मिला है।
बीजेपी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि कांग्रेस अब आम आदमी पार्टी जैसी हो गई है, जो दस्तावेजी सबूत होने का दावा करती थी लेकिन वास्तव में कुछ नहीं होता है। अपने बेबाक विचारों के लिए मशहूर गडकरी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "मैं राजनीति में सिद्धांतों से समझौता नहीं करता हूं। मैं तीन बार लोकसभा चुनाव जीत चुका हूं और चौथी बार भी जीतूंगा।"
आपको बता दें कि नितिन गजकरी 2009 में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे। 2014 में वह पहली बार नागपुर से लोकसभा चुनाव लड़े और चुनाव जीते। पहले ही चुनाव में जीता हासिल करने के बाद केंद्र में मंत्री बने। तब से अब तक MSME, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, जल संसाधन, गंगा संरक्षण और शिपिंग जैसे अहम मंत्रालय संभाल चुके हैं। वह सबसे लंबे समय तक सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री हैं।
2024 लोकसभा चुनाव में गडकरी ने नागपुर से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की थी। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को 1,37,603 वोटों से हराया था।
नितिन गडकरी ने कहा कि कृषि को लाभदायक बनाने के लिए लागत घटाने की जरूरत है। उन्होंने ऑटोमोबाइल कंपनियों को बिजली और सीएनजी से चलने वाले ट्रैक्टर बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, “हमें तकनीक का इस्तेमाल करके कृषि उत्पादन बढ़ाना होगा ताकि किसानों की आमदनी बढ़ सके।”
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस