जैन समाज ने अहिंसा, सत्य और समाजसेवा के आदर्श मूल्यों को आगे बढ़ाया : गोविंद सिंह राजपूत, राहतगढ़ जैन समाज की नई समिति ने खाद्य मंत्री का किया सम्मान
राहतगढ़ जैन समाज की नवनिर्वाचित समिति ने भोपाल स्थित निवास पर खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का सम्मान किया। समारोह में समाज के पदाधिकारियों ने मंत्री को पुष्पगुच्छ, शॉल एवं श्रीफल भेंटकर स्वागत किया। मंत्री ने जैन समाज की अहिंसा, सत्य और समाजसेवा की परंपरा की सराहना करते हुए शिक्षा, सेवा और संस्कारों के क्षेत्र में उनकी भूमिका को प्रेरणादायी बताया। उन्होंने समाज को रचनात्मक योगदान जारी रखने का आह्वान किया और सरकार की ओर से सतत संवाद व सहयोग का आश्वासन दिया।

राहतगढ़ जैन समाज की नवनिर्वाचित समिति ने किया खाद्य मंत्री का सम्मान
पुष्पगुच्छ, शॉल एवं श्रीफल भेंट कर किया स्वागत
जैन समाज के अहिंसा, सत्य और सेवा भाव की मंत्री ने की प्रशंसा
शिक्षा, सेवा और संस्कारों में समाज की भूमिका बताई प्रेरणादायी
सरकार ने सतत संवाद और सहयोग का दिया आश्वासन
सागर। राहतगढ़ जैन समाज की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति ने प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का भोपाल स्थित उनके श्यामला हिल्स निवास पर सम्मान किया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने मंत्री का पुष्पगुच्छ, शॉल एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया।
समारोह में समाज के अध्यक्ष मखानचंद जैन, उपाध्यक्ष दीपक जैन डैनी, मुलायम जैन, महामंत्री अमित कुमार जैन, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार जैन, रूपचंद्र जैन, शैलेश जैन, अरविंद जैन, अर्पित जैन, अनिल कुमार जैन, कैलाश जैन, संजय जैन, अनुज जैन एवं मनीष कुमार जैन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने खाद्य मंत्री राजपूत को अवगत कराया कि राहतगढ़ जैन समाज सदैव सरकार की लोकहितैषी नीतियों से प्रभावित रहा है तथा समाजिक विकास एवं सहयोग की दिशा में निरंतर योगदान देता रहा है।
स्वागत के उत्तर में खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जैन समाज के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि जैन समाज ने हमेशा अहिंसा, सत्य और समाजसेवा जैसे आदर्श मूल्यों को आगे बढ़ाया है। शिक्षा, सेवा और संस्कारों के क्षेत्र में समाज की भूमिका उल्लेखनीय रही है, जो समूचे प्रदेश के लिए प्रेरणादायी है। मंत्री श्री राजपूत ने आश्वस्त किया कि सरकार समाज के साथ सतत संवाद और सहयोग बनाए रखते हुए प्रदेश के सर्वांगीण विकास और जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने नवनिर्वाचित समिति को शुभकामनाएं प्रेषित कीं और समाज से आगे भी रचनात्मक योगदान देने का आह्वान किया।