शादी के बाद हिना खान ने अपना लिया सनातन धर्म? एक्टर ने पोस्ट कर दी बधाई

टीवी एक्ट्रेस हीना खान ने शादी कर ली है। जिसके बाद उन्हें बधाई दी जा रही है। वहीं एक एक्टर ने उन्हें सनातन अपनाने की बधाई दी है।

शादी के बाद हिना खान ने अपना लिया सनातन धर्म? एक्टर ने पोस्ट कर दी बधाई

एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ शादी रचाई है. वहीं अब एक बॉलीवुड एक्टर ने हिना के धर्म परिवर्तन को लेकर ट्वीट किया है और साथ ही एक्ट्रेस को बधाइयां दी हैं.

कैंसर से जूझ रहीं टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने आखिरकार कई सालों की डेटिंग के बाद अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी रचा ली है. हिना और रॉकी की शादी बुधवार, 4 जून को हुई. कपल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी की ढेर सारी तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को ये गुड न्यूज दी है. हिना खान और रॉकी को फैंस सोशल मीडिया पर बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. हालांकि दोनों के यूं अचानक शादी करने से फैंस हैरान भी हो गए.

साथ ही फैंस के मन में ये सवाल भी है कि अलग-अलग धर्मों से होने के चलते आखिर ये शादी किस धर्म के रीति रिवाज से संपन्न हुई है? तो आपको बता दें कि हिना ने अपने हिंदू बॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा वाला तरीका अपनाया है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर हिना और रॉकी जायसवाल की शादी किस तरह से हुई है?

हिना-रॉकी ने की कोर्ट मैरिज

हिना खान मुस्लिम हैं तो वहीं रॉकी हिंदू धर्म से संबंध रखते हैं. दोनों के धर्म अलग-अलग हैं. हालांकि ये शादी न ही हिंदू और न ही मुस्लिम धर्म के अनुसार हुई है. शादी के लिए कपल ने कोर्ट की शरण ली थी. दोनों ने कोर्ट मैरिज की है. टीवी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें पोस्ट की है उनमें वो पेपर्स पर साइन भी करती हुई नजर आ रही हैं. इससे साफ जाहिर है कि हिना ने रॉकी के साथ कोर्ट मैरिज करके घर बसा लिया है. बीते साल सोनाक्षी सिन्हा ने भी अभिनेता जहीर इकबाल से अपने बांद्रा स्थित घर पर इसी तरह से शादी की थी.

12-13 साल की डेटिंग के बाद की शादी

37 साल की हिना खान और रॉकी जायसवाल का रिश्ता बेहद खास है. दोनों ने एक-दूसरे के साथ एक दशक से भी ज्यादा वक्त बिताया है. बताया जाता है कि कपल ने साल 2012 से एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था और अब 12 से 13 साल की लंबी डेटिंग के बाद 2025 में शादी की है.