सिंधिया समर्थक मंत्रियों की अनसुनी कर रहे अफसर, सीएम मोहन यादव से की शिकायत; कांग्रेस बोली- BJP कर रही कांग्रेस मेयर की छवि खराब

मुख्यमंत्री के साथ अनौचारिक चर्चा में प्रद्युम्नसिंह तोमर ने ग्वालियर की बदहाल सड़कों, उफनते सीवर, गंदगी और कचरे के ढेर की शिकायत की , मंत्री ने कहा अफसर सुनते नहीं हैं शहर को नरक जैसा बना दिया है जिसपर मुख्यमंत्री ने उन्हें एक्शन का भरोसा दिया है।

सिंधिया समर्थक मंत्रियों की अनसुनी कर रहे अफसर, सीएम मोहन यादव से की शिकायत; कांग्रेस बोली- BJP कर रही कांग्रेस मेयर की छवि खराब

ग्वालियर की बदहाल सड़कें, उफनते सीवर और अंधेरे जैसी समस्याएं लंबे समय से चर्चा में हैं. हाल ही में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सीएम के समक्ष अपना दर्द व्यक्त करते हुए बताया कि अधिकारी सरासर हमारी अनदेखी कर रहे हैं। इस मामले पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी बीजेपी और राज्य सरकार पर तंज कसा है।

सिंधिया समर्थक मंत्रियों प्रद्युम्नसिंह तोमर और तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर नगर निगम के कमिश्नर और कलेक्टर की सीएम मोहन यादव से शिकायत की। दोनों मंत्रियों को सीएम ने उचित कदम उठाने का भरोसा दिया।

जगह-जगह गंदगी के ढेर

तोमर ने शिकायती लहजे में कहा कि ग्वालियर की सड़कों पर इतने गड्ढे हो गए हैं कि लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. स्ट्रीट लाइट बंद होने से मेन रोड व गली-मोहल्लों में अंधेरा पसरा रहता है. सफाई व्यवस्था की प्रॉपर मॉनिटरिंग न होने से जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं. लोगों को सुविधाएं देना हमारी जिम्मेदारी है. प्रदेश सरकार को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए.

सीवर व्यवस्था को लेकर हुए तोमर हुए आक्रामक

सूत्रों के अनुसार, प्रभारी मंत्री सिलावट के यह कहने के बाद तोमर फिर बोल पड़े. उन्होंने कहा कि ग्वालियर शहर में सीवर की स्थिति बड़ी दयनीय है. सड़कों पर पानी फैल रहा है. सीवर के चेंबर खुले पड़े हैं और अधिकारी कुछ कर नहीं रहे. अगर हम कुछ करेंगे तो पार्टी फोरम का मामला बन जाएगा. तोमर ने आक्रामक अंदाज में कहा कि हमारे पास कोई चारा नहीं बच रहा. इस पर सीएम ने दोबारा कहा कि अलग से बात करेंगे.

बता दें कि ग्वालियर की दुर्दशा पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कई बार सार्वजनिक रूप से अपनी पीड़ा जाहिर कर चुके हैं। मार्च माह में तो उन्होंने विकास के मामले में शहर के लगातार पिछड़ने पर दुख जताते हुए इसके लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल के गेट के सामने बैठने का ऐलान कर दिया था। उनका यह बयान बेहद चर्चित हुआ था। खास बात यह है कि उस समय केंद्रीय मंत्री सिंधिया भी मौजूद थे।

कांग्रेस का आरोप कांग्रेस की मेयर की छवि बिगाड़ रही BJP 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा शिकायत करने वाले मंत्री, जितना मंचों पर झुकते हैं, अगर उतना ही ग्वालियर के विकास के लिए झुकते, तो शायद ग्वालियर की दशा और दिशा बदल जाती। लेकिन वे झुककर केवल अपने अगले चुनाव का टिकट पक्का करने में लगे हैं। उमंग सिंघार ने आरोप लगाया किभाजपा द्वेष की राजनीति करती है। 2022 में लगभग 50 साल बाद जब ग्वालियर ने कांग्रेस का मेयर चुना, तो भाजपा ने उनकी छवि धूमिल करने के नाम पर पूरे शहर को नर्क बना दिया है।