अबे ओए, हाथ कैसे पकड़ रहा है'-पुलिस द्वारा रोके जाने पर भड़के टिमरनी विधायक अभिजीत शाह
मध्य प्रदेश के हरदा में पुलिस और कांग्रेस विधायक अभिजीत साहू के बीच जोरदार बहस देखने को मिली। इस बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह बीच-बचाव करते दिखे।

कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह को गेट पर रोक लिया गया और इसी दौरान एक पुलिस अधिकारी ने उनका हाथ पकड़ लिया. इससे नाराज विधायक ने जमकर हंगामा किया.
अबे ओए, हाथ कैसे पकड़ रहा है... ये बोल, मध्य प्रदेश के टिमरनी से विधायक अभिजीत शाह के हैं। विधायक की पुलिस के साथ हुई तीखी बहस की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है, जिसमें भीड़ में फंसे विधायक पुलिस पर बरसते हुए दिखाई-सुनाई दे रहे हैं। पूरा मामला कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपने के लिए जाने के दौरान का है।.
पुलिस पर क्यों बरसे विधायक अभयजीत शाह?
दरअसल मध्य प्रदेश के हरदा में लाठी चार्ज की घटना के दूसरे दिन पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, उनके बेटे जयवर्धन सिंह (विधायक) के साथ टिमरनी विधायक अभयजीत शाह भी हरदा में राजपूत समाज के प्रतिनिधिमंडल के साथ कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन देने जा रहे थे। मगर इस बीच पुलिस के जवान ने उन्हें रोक लिया। हाथ लगाते ही मामला बिगड़ गया और विधायक, पुलिस के जवान पर बरस पड़े।
विधायक अभिजीत शाह के बिगड़े बोल
अभयजीत शाह ने पुलिस के जवान से कहा- अबे ओए, हाथ कैसे पकड़ रहा है... इस दौरान जयवर्धन सिंह कहते हुए सुनाई दिए, रोको मत विधायक हैं। वहीं विधायक अभयजीत शाह गुस्से में तमतमा गए और पुलिस के जवान को गुस्साते हुए कहा- तूने हाथ कैसे पकडा... प्रोटोकॉल नहीं मालूम है क्या? इस पर वहां
इस पर विधायक ने कहा कि पुलिस ने शायद मुझे राजपूत समझ लिया होगा और गलत व्यवहार कर रहे थे। कलेक्टर साहब से पहले ही बात हो चुकी थी कि राजपूत समाज के 5 प्रतिनिधी जाकर ज्ञापन सौंपेंगे। लेकिन, उन लोगों ने मुझे गेट पर रोक लिया। उन्हें लगा कि मैं राजपूत हूं, इसलिए ऐसा किया। मेरा हाथ पकड़ कर खींच रहे थे।मौजूद कुछ लोग कहते पाए गए, नया नया है, आप आ जाइए।