लाडली बहनों के 1800 रुपए हर महीने हो रहे चोरी,बहनाओं के हक के लिए कांग्रेस कोर्ट जाएगी : जीतू पटवारी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का आरोप है कि सरकार अपने वादे से मुकर रही है लिहाजा लाडली बहनाओं को उनका हक दिलाने के लिए कांग्रेस न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि एक तरफ लगातार प्रदेश को कर्जदार बनाया जा रहा है और जिन कार्यों के लिए यह कर्ज लिया जा रहा है उसकी बजाए यह राशि अन्य कार्यों पर खर्च की जा रही है। यह राशि राजनीतिक पंडाल और विज्ञापन पर लगा रहे हैं।
मध्य प्रदेश की सबसे लोकप्रिय सरकार योजना लाडली बहना योजना के नाम पर कांग्रेस फिर बड़ा दावा कर रही है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार बिना बताए लाखों बहनों के नाम लिस्ट से काट चुकी है. उनके साथ अन्याय हो रहा है, उनके हक की लड़ाई एमपी कांग्रेस लड़ेगी. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा बहनों के 1800 रुपए हर महीने चोरी हो रहे हैं. अभी तक 20 लाख बहनों के नाम काट दिए गए हैं. 2023 से योजना में पंजीयन नहीं हो रहा है. 25 से 30 लाख नई बहनें योजना का लाभ लेने के लिए तैयार हैं. बीजेपी की सरकार सामाजिक दायित्वों के निर्वहन यानि लाडली बहना योजना के नाम पर 60 से 70 हजार करोड़ साल का कर्ज ले रही है और बहनों को छल रही है.
कांग्रेस का बड़ा आरोप
जीतू पटवारी ने कहा कर्ज लेकर साल का 16000 करोड़ का वितरण बहनों में किया जा रहा है लेकिन 50 हजार करोड़ से ज्यादा का पैसा कहीं और जा रहा है. कांग्रेस पार्टी बहनों को न्याय दिलाने के लिए कोर्ट जाएगी. हम अपना राजनीतिक दायित्व निभाएंगे. जो घोषणाएं सरकार ने की और वो पूरी नहीं की, वो एक राजनीतिक अपराध है. हालांकि इन आरोपों में कितनी सच्चाई है ये राजनीति विषय है. कुछ समय पहले बीजेपी ने कांग्रेस पर आोरप लगाया था कि जनता को गुमराह करने के लिए योजना को लेकर कांग्रेस अफवाहें फैलाती है. बीजेपी के राज्य प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कांग्रेस के राज्य मीडिया प्रभारी मुकेश नायक के पोस्ट पर कहा था कि ये दुर्भाग्यपूर्ण और झूठ का पुलिंदा है. मुकेश नायक ने अप्रैल में 'लाडली बहना' योजना के पैसे आने में देरी को लेकर कहा था कि डर है कि राज्य की बीजेपी सरकार 'चुपके से योजना को बंद करने' की कोशिश कर रही है'.
बढ़कर आएगी अगली किस्त
बता दें दो दिन पहले ही जून माह की किस्त बहनों के खाते में आई. उस दिन सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए बड़ी घोषणा भी की. जबलपुर के बरगी विधानसभा के बेलखेड़ा गांव से सीएम ने खाते में 1555.44 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की और उसी समय कहा कि लाडली बहना योजना के तहत 1250 रुपये की राशि दी जाता है, लेकिन रक्षाबंधन के के मौके पर सरकार बहनों को शगुन के तौर पर 250 रुपये ज्यादा देगी.
भाजपा का पलटवार
पीसीसी चीफ के आरोपों पर भाजपा का भी पलटवार सामने आया है। मोहन सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, कांग्रेस विवाद पैदा कर योजना बंद करना चाहती है। मध्य प्रदेश की सरकार ने लाडली बहनाओं की राशि बढ़ाई है। 1500 अब उनके खाते में अगले महीने से आएंगे, लेकिन कांग्रेस को कोर्ट जाना है, वो चले जाए ये वही पार्टी है जो योजना बंद करना चाहती है। बैगा सहरिया को हमने पैसा देने की योजना शुरू की थी कांग्रेस ने इस योजना को बंद कर दिया। कांग्रेस की इस चरित्र को सब ने देखा है। सरकार ने लाडली बहन योजना के साथ-साथ लाडली लक्ष्मी योजना को भी चलाया, कांग्रेस भला हमें किस बात का पाठ पढ़ाती है। भाजपा सरकार ने जो कहा वो पूरा किया है, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बहनों के लिए घोषणा की। लाडली बहनों को राखी पर 250 रुपए अतिरिक्त मिलेंगे। भाई दूज से हर माह लाडली बहनों को 1500 रुपए मिलेंगे। चरणबद्ध रूप से लाडली बहनों की राशि में वृद्धि हो रही है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश में विकास और कल्याण के नए आयाम लिखे हैं।