सेन समाज ने किया मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का स्वागत, सेन समाज को जहां भी आवश्यकता होगी मैं वहां उनके साथ खड़ा रहूंगा : गोविंद सिंह राजपूत
सेन शक्ति महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर सेन ने मंत्री राजपूत की समाज के प्रति निरंतर सहयोग भावना की सराहना की। उन्होंने बताया कि सेन समाज जल्द ही सागर में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने पर आभार सभा आयोजित करना चाहता है, जिसके लिए मंत्री राजपूत ने मुख्यमंत्री से बात करने और आयोजन कराने का आश्वासन दिया।
सेन समाज ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का किया सम्मान, समाज के हितों के लिए सहयोग का दिया भरोसा
भोपाल।सेन समाज द्वारा सोमवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास मातेश्वरी पहुंचकर समाज के सागर जिले सहित अन्य जिलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की एवं मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का सेन समाज द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सेन समाज के लिए मैं हमेशा उनके साथ खड़ा हूं जहां भी मेरे सहयोग की आवश्यकता होगी मैं उनका सहयोग करूंगा । समाज का भी मुझे हमेशा से ही भरपूर सहयोग मिलता रहा है । श्री राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र में सेन समाज के लिए धर्मशाला तथा चबूतरो के निर्माण कार्य किए गए हैं और अन्य जो भी आवश्यकता होगी, उसके लिए भी मेरा सहयोग इसी तरह आप लोगों के साथ रहेगा। इस अवसर पर सेन समाज के सेन शक्ति महासंगठन प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर सेन ने कहा कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा हमेशा सेन समाज का साथ दिया गया एवं समाज के द्वारा जो भी मांग की गई, उसको सहर्ष स्वीकार करते हुए पूरा किया। आज भी सेन समाज द्वारा मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से मांग की गई उसे उन्होंने मानते हुए पूरा करने का आश्वासन दिया है।
जननायक कर्पूरी ठाकुर को मिले भारत रत्न को लेकर सेन समाज सागर में आभार सभा का आयोजन मुख्यमंत्री की उपस्थिति में करना चाहता है जिसमें मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा आश्वासन दिया कि जल्द ही वह मुख्यमंत्री से इस संबंध में बात करेंगे और एक प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात कर जल्द ही यह आयोजन सागर में संपन्न किया जाएगा।
सेन शक्ति महा संगठन प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर सेन के नेतृत्व में सेन समाज के समस्त पदाधिकारी द्वारा गणेश जी की प्रतिमा मंत्री श्री राजपूत को भेंट की गई एवं सागर जिला की सेन समाज सहित अन्य जिलों के पदाधिकारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का अभिनंदन व स्वागत किया गया जिसमें 200 से अधिक समाज के लोगों उपस्थित रहे। इस अवसर पर सेन समाज जिला अध्यक्ष विनोद सेन, शहर अध्यक्ष संतोष सेन, युवा नगर अध्यक्ष राजकुमार, बिलहरा नगर अध्यक्ष यशवंत सिंह, महिला जिला अध्यक्ष ममता सेन सुरखी, श्रीमति कौशल्या सेन पूर्व पार्षद, अनीता सेन,पूर्व जिला अध्यक्ष पूरनलाल सेन, राहुल सेन, गजराज सिंह राहतगढ़ सेन समाज अध्यक्ष डॉ जगदीश सेन, प्रदेश महामंत्री गोविंद सेन, रजनी सेन नगर अध्यक्ष महेश सेन भूपेंद्र सेन मोहनलाल सेन शिवम सेन पप्पू सेन, राजेंद्र सेन महामंत्री बिलहरा राजकुमार सेन जैसीनगर सुनील सेन खेजरा जगदीश सेन बिलहरा देवकीनंदन सेन अनिल सेन, अनुभव श्रीवास सहित सैकड़ो सेन समाज को लोग शामिल रहे।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस