CM मोहन यादव ने नानाखेड़ा बस स्टैंड पर बनाई चाय , फिर यात्रियों से किया संवाद,बेटे अभिमन्यु की शादी में पहुंचे उज्जैन
एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव की 30 नवंबर को शादी है। उज्जैन में सामूहिक विवाह सम्मेलन में वे खरगोन की डॉ. इशिता के साथ सात फेरे लेंगे। शुक्रवार को माता पूजन के साथ शादी की रस्में शुरु हो चुकी हैं। सीएम मोहन यादव भी उज्जैन पहुंच चुके हैं और सपरिवार पूजन-पाठ व अन्य रस्में निभा रहे हैं। बेटे के शादी समारोह के बीच शनिवार को वे अचानक उज्जैन के बसस्टेंड स्थित चाय की दुकान पर पहुंच गए। यहां सीएम मोहन यादव ने खुद ही चाय भी बनाई। इस दौरान वे आमजनों से बातचीत भी करते रहे।
डॉ. अभिमन्यु यादव की शादी के लिए मंडप, मेहंदी आदि की रस्में हुई, सीएम ने बस स्टेंड जाकर बनाई चाय...
उज्जैन में नानाखेड़ा बस स्टैंड पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिला। सीएम अचानक आम यात्रियों के बीच पहुंचे और खुद चाय बनाते हुए नजर आए। उन्होंने वहीं खड़े होकर चाय का लुत्फ भी उठाया और लोगों से बेझिझक बातचीत की। बस स्टैंड पर सीएम ने यात्रियों से उनकी यात्रा संबंधी परेशानियां जानीं, जबकि ऑटो चालकों से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा। इस दौरान उन्होंने बस सेवाओं की व्यवस्था का मौके पर ही निरिक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए
SIR कार्य का किया निरीक्षण
शादी के कार्यक्रमों के बीच सीएम यादव अपने विधानसभा क्षेत्र में चल रहे SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) के काम का जायजा लेने भी पहुंचे. उन्होंने बूथों की स्थिति जानी, बीएलओ से जानकारी ली और मतदाताओं से पूछा कि उन्हें फॉर्म भरने या सत्यापन में कोई दिक्कत तो नहीं आ रही.
लोगों से खुलकर की बातचीत
सीएम मोहन यादव ने बताया कि विवाह समारोह के बीच थोड़ा समय मिला तो वे व्यवस्था देखने निकल आए. उन्होंने कहा कि बस स्टैंड पर आम लोगों और ऑटो चालकों से बात कर उन्हें यह समझने का मौका मिला कि SIR प्रक्रिया कितनी सहज चल रही है और कहां सुधार की जरूरत है.
अभिमन्यु–इशिता की शादी की तैयारियां
मुख्यमंत्री के बड़े बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव का विवाह खरगोन निवासी डॉ. इशिता से होने जा रहा है. शुक्रवार को गीता कॉलोनी स्थित सीएम आवास पर माता पूजन का कार्यक्रम हुआ. घर में मौजूद परिवारजन वैभव यादव, डॉ. आकांक्षा यादव, नारायण यादव, बहन कलावती यादव के साथ भाजपा पदाधिकारी और पार्षद भी शामिल हुए. सभी ने ढोल-डीजे पर खूब नृत्य किया.
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस