कांग्रेस कुत्ते पालती है, हम गाय पालते हैं : सीएम मोहन यादव का कांग्रेस पर तीखा हमला

शाजापुर जिले के ग्राम खड़ी में किसानों की फसल का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग कुत्ते पालने वाले हैं जबकि हम गाय पालने वाले हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों और गौमाता के संरक्षण के लिए काम कर रही है.

कांग्रेस कुत्ते पालती है, हम गाय पालते हैं : सीएम मोहन यादव का कांग्रेस पर तीखा हमला

सीएम यादव का कांग्रेस पर तंज, बोले- कांग्रेस के लोगों को कुत्ते मुबारक, अपन तो गाय पालने वाले

गुरुवार को शाजापुर जिले के पोलायकलां तहसील के ग्राम खड़ी पहुंचे मुख्यमंत्री ने कांग्रेसियों पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के लोगों को मालूम नहीं है कि सोयाबीन जमीन के अंदर लगेगा कि ऊपर लगेगा। ये कहते हैं कि हम आंदोलन करेंगे। मैं कहता हूं तुम आंदोलन क्या करोगे। तुमने कभी जीवन में आंदोलन ही नहीं करे। आंदोलन तो हमने करे थे। कांग्रेस के नेताओं ने कुत्ते पाले। उनके घर में क्या है, कुत्ते हैं। अपन तो गाय पालने वाले हैं। बताओ 33 करोड़ देवी-देवताओं का जिसमें वास हो, वह गाय छोड़कर कांग्रेस के लोग बड़े-बड़े कुत्ते पाल रहे। उनको कुत्ते मुबारक, अपन तो गाय माता वाले हैं।

दरअसल मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश सरकार द्वारा गो पालन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही योजना की जानकारी दे रहे थे। बताया कि योजना में किसानों से गाय का दूध क्रय किया जाएगा। 25 गाय के पालन पर लगने वाली राशि 40 लाख रुपये पर सरकार द्वारा 10 लाख रुपये का अनुदान भी दिया जाएगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक संख्या में विचरण कर रही गायों के लिए गौशालाएं भी बनाई जाएंगी। गौशालाओं को गायों के रखरखाव के लिए 40 रुपये प्रति गाय की दर से अनुदान दिया जाएगा। पांच हजार से अधिक पशु रखकर गौशाला संचालित करने पर भूमि भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसी तरह क्षेत्र में विचरण कर रहे वन्यप्राणियों जैसे कि हिरण, नील गाय आदि के समुचित व्यवस्थापन के निर्देश भी वन विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले पशुओं को हटाने का काम किया जाएगा, ताकि किसान बिना किसी चिंता के अपनी फसलों का उत्पादन प्राप्त करें और खुशहाल बनें। इसी को लेकर उन्होंने कांग्रेसियों पर निशाना साधा। 

किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कहा

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार गौसंरक्षण और किसानों के हित में लगातार काम कर रही है. साथ ही उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपनी परंपरा और संस्कृति को बनाए रखें और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं.