CM मोहन यादव, दिग्विजय सिंह को दिया BJP में आने का ऑफर -RSS की तारीफ करने पर MP में गरमाई सियासत, सीएम बोले- 'आइए, भाजपा में स्वागत है'

दिग्विजय सिंह द्वारा भाजपा-आरएसएस की तारीफ से मध्य प्रदेश की सियासत गरमा गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें भाजपा में स्वागत का ऑफर दिया, जिस पर दिग्विजय ने टिप्पणी से इनकार किया। माना जा रहा है कि दिग्विजय ने अपनी ही पार्टी कांग्रेस में वरिष्ठों की उपेक्षा और संगठनात्मक कमजोरी पर निशाना साधा है। कांग्रेस के भीतर भी इस बयान पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं, जिससे पार्टी नेतृत्व की दुविधा बढ़ गई है।

CM मोहन यादव, दिग्विजय सिंह को दिया BJP में आने का ऑफर -RSS की तारीफ करने पर MP में गरमाई सियासत, सीएम  बोले- 'आइए, भाजपा में स्वागत है'

सीएम मोहन यादव ने कहा, 'भाजपा है ही इस लायक कि उसकी तारीफ की जाए. साथ ही उन्होंने दिग्विजय सिंह को भी बधाई दी और भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव दिया.

MP Politics: मध्य प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर बयानबाज़ी तेज हो गई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को सार्वजनिक तौर पर बधाई दी है. वजह है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की संगठनात्मक शक्ति की तारीफ.

दरअसल, दिग्विजय सिंह ने हाल ही में RSS की कार्यशैली और उसके मजबूत संगठन की खुले मंच से सराहना की थी. इसी बयान को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चुटकी लेते हुए उन्हें बधाई दे दी और साथ ही एक बड़ा सियासी ऑफर भी रख दिया.

भाजपा में शामिल हो सकते हैं दिग्विजय सिंह

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि RSS एक मजबूत संगठन है और अगर दिग्विजय सिंह इसकी ताकत को समझ चुके हैं और उसकी तारीफ कर रहे हैं, तो यह स्वागतयोग्य है. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि अगर दिग्विजय सिंह चाहें, तो वे मध्य प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी यानी भाजपा में शामिल हो सकते हैं. उनका कहना था कि भाजपा ऐसे अनुभवी नेताओं का हमेशा सम्मान करती है.

सियासी गलियारों में हलचल तेज

इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस और भाजपा दोनों खेमों में इस बयान को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. जहां भाजपा समर्थक इसे राजनीतिक संदेश और रणनीतिक तंज के तौर पर देख रहे हैं, वहीं कांग्रेस खेमे में इसे हल्के-फुल्के राजनीतिक व्यंग्य के रूप में लिया जा रहा है.

कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर किया समर्थन

कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए दिग्विजय सिंह की खुलकर सराहना की. उन्होंने लिखा कि लोकतंत्र में वैचारिक मतभेद होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन सच बोलने का साहस हर किसी में नहीं होता. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि दिग्विजय सिंह ने जो कहा, उसके लिए हिम्मत चाहिए.