सहावन गांव में जुआ-सट्टा और अवैध शराब पर ग्रामीणों का कड़ा विरोध, ज्ञापन सौंपकर प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग, न होने पर आंदोलन की चेतावनी
सालीचौका के सहावन गांव में जुआ-सट्टा और अवैध शराब की बढ़ती गतिविधियों को लेकर ग्रामीणों में रोष। ग्राम पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधाबाई अहिरवार और अन्य ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की। चेतावनी दी गई कि अगर प्रशासन ने कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन किया जाएगा।

मूलचन्द मेधोनिया..
गांव में बढ़ती आपराधिक गतिविधियां
बाहरी गुंडों का संरक्षण और समस्या का कारण
ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन,प्रशासन से कार्रवाई की मांग
आंदोलन की चेतावनी
सालीचौका। विकास खंड चीचली उपथाना सालीचौका अंतर्गत ग्राम सहावन में विगत कई दिनों से अवैध देशी-विदेशी शराब और जुआ-सट्टा असामाजिक तत्वों द्वारा जोरों पर जारी है। इन अवैध गतिविधियों में बाहरी गुंडों का संरक्षण होने से गांव में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, परिवारों में कलह बढ़ रही है और युवाओं का भविष्य खतरे में है।
ग्राम सहावन निवासी जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधाबाई अहिरवार, किसान सभा के नन्हेलाल वर्मा, कमलेश चौधरी, लालसाहब पटेल, प्रदीप, राजा और शकुन बाई के प्रतिनिधि मंडल ने अनुविभागीय अधिकारी रत्नेश तिवारी, थाना गाडरवारा को ज्ञापन सौंपकर तत्काल जुआ-सट्टा और अवैध शराब पर रोक लगाने की मांग की।
ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि प्रशासन ने उचित कार्रवाई नहीं की, तो ग्रामीण सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।