उरई में दबंगों का तांडव: ट्रैवल्स संचालक को पीटकर अधमरा किया, महिलाओं से अभद्रता, दुकानों में आगजनी

देर रात दबंगों ने शताब्दी टूरिस्ट बस ऑफिस के पास तांडव मचाया। ट्रैवल्स संचालक सतेंद्र निरंजन और उनके सहयोगियों को लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया गया। हमलावरों ने महिलाओं से अभद्रता की

उरई में दबंगों का तांडव: ट्रैवल्स संचालक को पीटकर अधमरा किया, महिलाओं से अभद्रता, दुकानों में आगजनी

देर रात उरई में दबंगों का तांडव

 ट्रैवल्स संचालक और सहयोगी अधमरे, घायलों को झांसी-कानपुर रेफर

महिलाओं से अभद्रता और दुकानों में तोड़फोड़

80 हजार रुपये लूटे और मोटरसाइकिलों में आग

 दुकानदारों से रंगदारी की धमकी, इलाके में दहशत

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन

उरई। मुख्यालय के कालपी रोड पर जिला जजी के बाहर बने शताब्दी टूरिस्ट बस ऑफिस के पास देर रात हुई मारपीट, लूटपाट और आगजनी की वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। दर्जनों हमलावरों ने दुकानें तोड़ीं, महिलाओं से छेड़छाड़ की, मारपीट की और मोटरसाइकिलों में आग तक लगा दी।

आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद जालौन के कोतवाली क्षेत्र उरई का है जहां सड़क पर कई दबंगों द्वारा व्यापारियों संग मारपीट और जलती मोटर साइकिलों को देखकर लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया। इस पूरी घटना की पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए पीड़ित ट्रैवल्स संचालक सतेन्द्र निरंजन ने लिखा

कि "प्रार्थी समय शताब्दी टूरिस्ट बस कार्यालय स्थित राजमार्ग जिला जजी के आगे दुकान पर संचालन का कार्य करता है घटना दिनांक 29.08.2025 समय करीब 10 बजे रात्रि की है। प्रार्थी अपनी उपरोक्त दुकान पर बैठा था तभी शादाब खाँ एवं माजिद खाँ नि० बजरिया उरई आये और साथी की बगल की दुकान हंस बाबा के यहाँ बैठी सवारियो महिलाओ के साथ अश्लील हरकते कर बुरी नियत से छेडखानी करने लगे जिस पर हंसबाबा की दुकान पर बैठे अभिषेक निरंजन पुत्र शसिकान्त निरंजन ने मना किया तो उपरोक्त लोगो ने अभिषेक निरंजन को पास मे पडे डंडे और सरिया से बुरी तरह मारा पीटा और लहु लुहान कर दिया और इसके बाद प्राथर्थी की दुकान पर बैठी सवारियो/महिलाओ के साथ अश्लील हरकत कर बुरी नियत से छेडखानी करने लगे तो प्रार्थी की दुकान पर बैठे मालिक के लडके अंशु पुत्र रामचन्द्र ने रोका तो उसे भी लाठी डंडो और सरियो से मारपीट कर मरणासन्न् कर दिया और उक्त लोगो ने बजरिया से लगभग 20 से 25 लडके बुलाकर तोड फोड की और आतंक फैलाने लगे और उक्त लोगो ने प्रार्थी की दुकान के ऊपर की दुकान गणेश कम्प्यूटर सेन्टर की दुकान से जबरन कम्प्यूटर की तोड फोड की और गोलक से 80000/ रुपये लूट लिये और पास में स्थित कमल बस सेन्टर के संचालक दिलशाद ने मोटर साइकिलो में आग लगा दी। उक्त लोगों द्वारा की गयी मारपीट से अभिषेक निरंजन एवं अंशू को काफी गम्भीर चोटे आयी और उन्हे डाक्टरो ने रिफर कर दिया है। उक्त घटना को अनूप सेंगर नि० राजेन्द्र नगर उरई व मुन्ना यादव नि० शीतला मन्दिर उरई एंव शशिकान्त निरंजन आदि कई लोगो ने देखा उक्त मुल्जिमान काफी संख्या में थे और धमकी दे रहे थे कि हर 15 दिन में सभी दुकानदार 50000/-(पचास हजार) नही दोगे तो जान से मारे जाओगे अभी तो यह ट्रेलर है कहते हुये आतंक मचाकर जान से मारने एवं थाने में रिपोर्ट करने गये तो पुनः घटना करने की धमकी देके भाग गये प्रार्थी डरकर छिपकर रिपोर्ट लिखाने आया है प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कर उक्त लोगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें।

उक्त घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग कह रहे हैं कि यदि आरोपियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो हालात और बिगड़ सकते हैं।"

देर रात खुलेआम गुंडागर्दी और आतंक का खेल खेला गया।

हालांकि देर रात तक प्रदीप कुमार एडिशनल एसपी, एडीएम संजय कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार, सीओ सिटी अर्चना सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अंजन सिंह, जालौन कोतवाली प्रभारी अजय ब्रम्ह तिवारी एवं कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर मौजूद रही, घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद झांसी और कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया, फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए पीड़ित पक्ष की तहरीर पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है और शान्ति व्यवस्था कायम होने की बात कही है। अब देखना होगा कि पुलिस कब तक आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाती है। अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।