छतरपुर एसडीओपी और ट्रैफिक प्रभारी का वीडियो वायरल,हाथ में इस्लामिक झंडा: जुबान पर 'नारा ए तकबीर , विवाद बढ़ा! तो DIG ने लिया एक्शन
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाले गए जुलूस ने पुलिस महकमे में हलचल मचा दी। 5 सितंबर शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा हजारों की संख्या में एक विशाल जुलूस निकाला गया। इस दौरान शहर के डाकखाने चौराहे पर पुलिस के कुछ अधिकारी, जिनमें SDOP नवीन दुबे और छतरपुर ट्रैफिक प्रभारी बृहस्पति साकेत, घोड़े पर सवार होकर हाथों में इस्लामिक झंडे लिए दिखाई दिए।
छतरपुर में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान एसडीओपी और ट्रैफिक प्रभारी बृहस्पति साकेत का इस्लामिक झंडे लहराते और नारे लगाते हुए वीडियो सामने आया है। दोनों अधिकारियों को नोटिस जारी कर, मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है।
मध्य प्रदेश के छतरपुर में ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान दो पुलिस अधिकारियों का इस्लामिक झंडा थामे वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद विभागीय जाँच शुरू कर दी गई है। शुक्रवार (6 सितम्बर 2025) को छतरपुर में मुस्लिम समाज का विशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात था। इसी दौरान SDPO नवीन दुबे और ट्रैफिक प्रभारी बृहस्पति साकेत डाकखाना चौराहे पर घोड़े पर सवार होकर हाथ में इस्लामिक झंडा लिए नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अधिकारी आसपास खड़े लोगों के साथ ‘नारा-ए-तकबीर’ के नारे लगाते भी दिख रहे हैं।
वीडियो सामने आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामले की जाँच के आदेश दिए। डीआईजी ललित शाक्यवार ने दोनों अधिकारियों को फटकार लगाते हुए एक विशेष जाँच टीम गठित करने के निर्देश दिए। SDPO ने कहा कि निरीक्षण के दौरान एक व्यक्ति ने झंडा पकड़ा दिया था।
वहीं, एसपी अगम जैन ने बताया कि SDPO और ट्रैफिक प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर 4 दिनों में जवाब देने को कहा है। अधिकारियों का जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। प्रशासन ने इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों की निगरानी बढ़ाने और स्थिति पर कड़ी नजर रखने के निर्देश जारी किए हैं।
जांच के लिए टीम गठित
इन अधिकारियों का वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हलचल मच गई। डीआईजी ललित शाक्यवार ने दोनों अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और मामले की जांच के लिए एक टीम गठित करने के आदेश जारी किए।
कारण बताओ नोटिस जारी
मामले में SP अगम जैन ने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहे पुलिस अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।