इंटरनेशनल जुजित्सु खिलाड़ी रोहिणी कलम ने की आत्महत्या! पिछले साल जीता था कांस्य पदक

भारतीय जुजित्सु खिलाड़ी और मार्शल आर्ट कोच रोहिणी कलम ने रविवार (26 अक्टूबर) को मध्य प्रदेश के देवास स्थित अपने घर में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जुजित्सु खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली रोहिणी अपने घर में मृत पाई गईं

इंटरनेशनल जुजित्सु खिलाड़ी रोहिणी कलम ने की आत्महत्या! पिछले साल जीता था कांस्य पदक

अंतरराष्ट्रीय जुजित्सु खिलाड़ी और मार्शल आर्ट कोच रोहिणी कलम ने घर पर आत्महत्या कर ली. 35 साल की रोहिणी कलम देवास शहर में अर्जुन नगर राधागंज में अपने परिवार के साथ रहती थी. वो एक दिन पहले ही वापस अपने घर लौटी थी. पुलिस को घटनास्थल से कोई लेटर नहीं मिला है, जिस कारण आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

देवास: अंतरराष्ट्रीय जुजित्सु खिलाड़ी और मार्शल आर्ट कोच रोहिणी कलम ने घर पर आत्महत्या कर ली. 35 साल की रोहिणी कलम देवास शहर में अर्जुन नगर राधागंज में अपने परिवार के साथ रहती थी. वो एक दिन पहले ही वापस अपने घर लौटी थी. पुलिस को घटनास्थल से कोई लेटर नहीं मिला है, जिस कारण आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

फोन आने के बाद की आत्महत्या

प्लेयर रोहिणी कलम आष्टा में एक निजी स्कूल में मार्शल आर्ट कोच के रूप में कार्यरत थी और एक दिन पहले ही अपने घर देवास वापस लौट कर आई थी. परिजन के मुताबिक रविवार सुबह तक सब कुछ सही था. रोहिणी ने परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर नाश्ता किया था. इसके बाद उसके पास एक फोन आया. जिसके बाद वह कमरे में चली गई और फिर जब काफी देर तक बाहर नहीं आई तो परिजन गेट खोलने गए, लेकिन दरवाजा बंद था. जिसके बाद कुछ शंका हुई तो दरवाजा तोड़ा गया. जिसके बाद पता चला कि उसने आत्महत्या कर ली है.

पिछले साल जीता था कांस्य पदक

रोहिणी के आत्महत्या करने की सूचना परिजन ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का कोई खुलासा नहीं हो पाया है. रोहिणी, जुजित्सु की इंटरनेशनल प्लेयर थी और उसने पिछले साल ही अबू धाबी में हुए इंटरनेशनल जुजित्सु टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता था. वही, देवास पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर मौत का कारण क्या है.

जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले रोहिणी के पेट में एक गठान हो गई थी जिसका ऑपरेशन हुआ था. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या की वजह जानने की कोशिश कर रही है. वहीं, इस घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है. थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि "घटना के संबंध में मर्ग पंजीबद्ध कर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है. इसमें अग्रिम कार्रवाई और जांच की जा रही है."