अर्थी मेरी क्यों, सरकार और योगी जी की निकालिए, बयान देकर फंसे CMS, निलंबन के साथ केस दर्ज

यूपी में सुल्तानपुर के अस्पताल के सीएमएस को सरकार और सीएम योगी को लेकर बयान देना बहुत महंगा पड़ गया है। बयान का वीडियो वायरल होते ही सीएमएस को निलंबित करने के साथ ही उनके खिलाफ केस भी दर्ज करा दिया गया है।

अर्थी मेरी क्यों, सरकार और योगी जी की निकालिए, बयान देकर फंसे CMS, निलंबन के साथ केस दर्ज

सुल्तानपुर में शनिवार को ये विवादित बयान देने वाले सौ बेड वाले बिरसिंहपुर अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ. भास्कर प्रसाद को राज्यपाल के निर्देश पर सस्पेंड किया गया है। एसीएस अमित कुमार घोष ने इस संदर्भ में पत्र जारी किया है। वही जयसिंहपुर कोतवाली में भाजपा मंडल अध्यक्ष की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित बयान देना एक सरकारी डॉक्टर को भारी पड़ गया। वीरसिंहपुर गांव स्थित 100 बेड के अस्पताल के सीएमएस डॉ. भास्कर को शासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया, साथ ही जयसिंहपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।

 सरकार पर टिप्पणी से बढ़ा विवाद

आप को बता दें कि तीन दिन पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश प्रवक्ता वंशराज दुबे के नेतृत्व में बिरसिंहपुर अस्पताल में तीन दिवसीय धरना-प्रदर्शन चल रहा था। इसी दौरान जब सीएमएस डॉ. भास्कर प्रदर्शन खत्म कराने पहुंचे, तो बातचीत में उन्होंने कहा “मेरी और सीएमओ की अर्थी क्यों निकालोगे, सरकार और योगी की निकालो। यह बयान कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो वायरल होते ही मचा सियासी हंगामा

वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेताओं में भारी नाराजगी देखी गई। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी इस वीडियो को X (ट्विटर) पर साझा किया, जिससे मामला और तूल पकड़ गया। भाजपा विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने नाराजगी जताते हुए डीएम और डीजी हेल्थ से सीएमएस पर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद एडी हेल्थ अयोध्या को जांच सौंपी गई, जिन्होंने रविवार को रिपोर्ट सौंपने के बाद कार्रवाई की सिफारिश की।

शासन का एक्शन और एफआईआर दर्ज

रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने डॉ. भास्कर को निलंबित कर दिया। उनके खिलाफ आरोप हैं कि उन्होंने मुख्यमंत्री और सरकार के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की। अस्पताल में भर्ती मरीजों को बाहर से दवाएं लिखना। बायोमेडिकल वेस्ट नियमों का उल्लंघन और सरकारी कर्मचारी नियमावली का उल्लंघन। साथ ही, भाजपा मंडल अध्यक्ष शोभनाथ यादव की तहरीर पर जयसिंहपुर पुलिस ने उनके खिलाफ अनुशासनहीनता और जनउकसावे का मुकदमा दर्ज किया है।

सरकार ने दी सख्त चेतावनी

शासन के सूत्रों के अनुसार, प्रदेश सरकार ने साफ किया है कि सरकारी पद पर रहते हुए किसी राजनीतिक दल या सरकार के खिलाफ बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब स्वास्थ्य विभाग डॉ. भास्कर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू करने की तैयारी में है।