उरई बस स्टैंड उपद्रव और युवती मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, एडीएम संजय कुमार दो माह में सौंपेंगे रिपोर्ट

कालपी बस स्टैंड में हाल ही में घटित घटनाओं — “युवती का वीडियो बनाने पर बवाल”, “बस स्टैंड पर मारपीट, पीआरवी पास से निकल गई”, और “बस में सवारी बैठाने को लेकर दो पक्ष भिड़े, उपद्रव के बाद दो बाइकें फूंकी गईं” — के मामले में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने गंभीर संज्ञान लिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि उपद्रवियों द्वारा की गई घटनाओं और उन्हें सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की मजिस्ट्रियल जांच आवश्यक है। इस संबंध में अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि०-रा०) संजय कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उरई बस स्टैंड उपद्रव और युवती मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, एडीएम संजय कुमार दो माह में सौंपेंगे रिपोर्ट

रिपोर्ट के आधार पर तथ्यों के अनुसार आवश्यक कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

एडीएम संजय कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त कर दो माह में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश।

उरई उरई के कालपी बस स्टैंड में हाल ही में घटित घटनाओं “युवती का वीडियो बनाने पर बवाल”, “बस स्टैंड पर मारपीट होती रही, पास से निकल गई पीआरवी” तथा “बस में सवारी बैठाने को लेकर दो पक्ष भिड़े, उपद्रव के बाद दो बाइकें फूंकी” पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने गंभीरता से संज्ञान लिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि उपद्रवियों द्वारा की गई घटनाओं तथा उन्हें सांप्रदायिक रूप देने की कोशिश की मजिस्ट्रियल जांच कराया जाना आवश्यक है। इस संबंध में अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि०-रा०) संजय कुमार को जांच अधिकारी नामित किया गया है। जांच अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे नियमानुसार घटना के प्रत्येक पहलू की गहन जांच कर दो माह के भीतर आख्या उपलब्ध कराएं, ताकि तथ्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।