घटना वाली रात का ताज़ा सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल,कालपी बस स्टैंड कांड: सीसीटीवी फुटेज में माजिद और साथियों की करतूत बेनकाब
कालपी बस स्टैंड पर हुई मारपीट और आगजनी का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामला और गंभीर हो गया है। फुटेज में मुख्य आरोपी माजिद अपने साथियों के साथ ट्रैवल एजेंसी संचालक पर हमला करते और तोड़फोड़ करते साफ दिख रहा है। बाद में आरोपियों ने बाइकों और सामान में आग भी लगाई। फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने संगीन धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है।

सीसीटीवी फुटेज से वारदात के नए राज़ खुले
मुख्य आरोपी माजिद और साथी पहचान में आए
दुकान में घुसकर संचालक से मारपीट और तोड़फोड़
बाइकों और सामान में लगाई आग, फैला तनाव
व्यापारियों ने उठाए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
पुलिस ने तैनात किया भारी बल, जांच जारी
उरई। शहर के कालपी बस स्टैंड पर हुई मारपीट और आगजनी की वारदात में नया मोड़ आ गया है। घटना वाली रात का ताज़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसने मामले की गंभीरता और बढ़ा दी है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि घटना का मुख्य आरोपी माजिद अपने साथियों के साथ ट्रैवल एजेंसी की दुकान में घुसता है और संचालक को बेरहमी से पीटता है। सूत्रों के अनुसार, माजिद और उसके साथियों ने पहले दुकान में घुसकर गाली-गलौज की, इसके बाद ट्रैवल संचालक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मारपीट के दौरान दुकान में तोड़फोड़ भी की गई। इतना ही नहीं, बाद में गुस्साए आरोपियों ने बाहर खड़ी बाइकों और सामान में आग लगा दी थी। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जो अब सोशल मीडिया और पुलिस की जांच का अहम हिस्सा बन चुकी है।
गौरतलब है कि इस मामले ने पूरे उरई शहर में तनाव का माहौल पैदा कर दिया था। घटना के बाद व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए और कई जगहों पर आक्रोश भी देखने को मिला। पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया था। इस बीच सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। मुख्य आरोपी माजिद सहित अन्य साथियों पर संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सबूतों के आधार पर किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना पूरी तरह से सुनियोजित लगती है। फुटेज ने यह साफ कर दिया है कि हमला अचानक नहीं था, बल्कि आरोपियों ने मिलकर योजना बनाई थी। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश और जांच में जुटी हुई है।