हिंदू बहन-बेटियों को लव जिहाद के षड्यंत्र और नशे के कुचक्र में नहीं फंसने देंगे – मंत्री सारंग,18,546 राखियों से बंधा भाईचारे का धागा, नरेला में गूंजा रक्षाबंधन महोत्सव
भोपाल में नरेला रक्षाबंधन महोत्सव के दूसरे दिन 18,546 बहनों ने मंत्री विश्वास कैलाश सारंग को राखी बांधी। उन्होंने बहनों को लव जिहाद और नशे के खिलाफ शपथ दिलाई और गीत भी गाया। मंत्री ने कहा कि यह महोत्सव राजनीतिक नहीं बल्कि नरेला परिवार की बहनों के अटूट विश्वास का प्रतीक है। कार्यक्रम में बहनों को उपहार स्वरूप छाता, महाकाल का चित्र, रुद्राक्ष और गंगाजल दिया गया। रहवासियों ने बग्गी, डीजे और पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत किया। महोत्सव 20 अगस्त तक चलेगा और अगले आयोजन वार्ड 39, 40 और 75 में होंगे।

नरेला रक्षाबंधन महोत्सव: दूसरे दिन 18 हज़ार 546 बहनों ने बांधी मंत्री सारंग को राखी,मंत्री सारंग ने बहनों के लिये गाया गीत..
नरेला रक्षाबंधन महोत्सव में बहनों का स्नेह, मंत्री सारंग ने दिया सुरक्षा व संस्कार का संकल्प
भोपाल, सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग मंगलवार को नरेला विधानसभा के वार्ड 78 एवं 69 में आयोजित नरेला रक्षाबंधन उत्सव में सम्मिलित हुए। विश्व के सबसे बड़े रक्षाबंधन उत्सव के दूसरे दिन 18 हज़ार 546 बहनों ने मंत्री सारंग को रक्षा सूत्र बांधा। इस मौके पर मंत्री सारंग ने बहनों को लव जिहाद और नशे के खिलाफ लड़ाई की शपथ दिलाई। उन्होंने बहनों के लिये गीत भी गाया।
हिन्दू बहन-बेटियों को लव जिहाद और नशे के कुचक्र में नहीं फंसने देंगे
इस अवसर पर मंत्री सारंग ने कहा कि हिन्दू बहन-बेटियों को लव जिहाद और नशे के कुचक्र में नहीं फंसने देंगे। यह केवल सांस्कृतिक संरक्षण ही नहीं, बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा का संकल्प है। इसके लिये विश्वास विजय वाहिनी के माध्यम से घर-घर जनजागरण किया जायेगा।
यह राजनीतिक नहीं नरेला परिवार का उत्सव
मंत्री सारंग ने कहा कि हर वर्ष नरेला विधानसभा में डेढ़ लाख से अधिक संख्या में बहनें उन्हें रक्षा-सूत्र बांधकर स्नेह व आशीर्वाद प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि नरेला रक्षाबंधन महोत्सव राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, यह नरेला परिवार की लाखों बहनों के अटूट विश्वास का बंधन है। बहनों का यह स्नेह ही उन्हें जनसेवा के लिये शक्ति प्रदान करता है। यही नरेला विधानसभा को 'नरेला परिवार' बनाता है।
बहनों के बीच पहुँचकर बंधवाई राखी
20 अगस्त तक चलने वाले रक्षाबंधन महोत्सव के दूसरे दिन भी बहनों ने कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार किया और मंत्री सारंग को राखी बांधी। बुजुर्ग बहनों ने रक्षा-सूत्र बांधकर मंत्री सारंग के सिर पर हाथ रखकर आशीष दिया। मंत्री सारंग ने सभी बहनों को उपहार स्वरूप छाता, महाकाल का चित्र, अभिमंत्रित रुद्राक्ष एवं गंगा जल भेंट किया।
रहवासियों ने किया भव्य स्वागत
कार्यक्रम में पहुँचने पर क्षेत्रवासियों ने मंत्री सारंग का भव्य स्वागत किया। यहां मंत्री सारंग को बग्गी से मुख्य कार्यक्रम स्थल तक डीजे और ढोल-ताशों के साथ मंच तक ले जाया गया। इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी भी की गई। मुख्य कार्यक्रम स्थल आगमन पर बहनों ने मंत्री सारंग पर पुष्पवर्षा कर उनका स्नेहिल स्वागत किया।
वार्ड 39, 40 व 75 में होगा रक्षाबंधन महोत्सव
मंगलवार 13 अगस्त को नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 39-40 चाणक्यपुरी मैदान एवं वार्ड 75 कनक मैरिज गार्डन पर रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन किया गया है। यहां भी हज़ारों की संख्या में बहनें भैया विश्वास को रक्षासूत्र बांधने पहुंचेंगी।