शिक्षक हमारे जीवन में दीपक की तरह हैं, जो स्वयं तपकर हमें ज्ञान का प्रकाश देते हैं : गोविंद सिंह राजपूत बीना में मेधावी छात्र-छात्राओं और श्रेष्ठ शिक्षकों के सम्मान समारोह में शामिल हुए खाद्य मंत्री

मेहनत से प्रशासनिक पदों पर पहुंचे बीना के विद्यार्थी: विधायक निर्मला सप्रे

शिक्षक हमारे जीवन में दीपक की तरह हैं, जो स्वयं तपकर हमें ज्ञान का प्रकाश देते हैं : गोविंद सिंह राजपूत  बीना में मेधावी छात्र-छात्राओं और श्रेष्ठ शिक्षकों के सम्मान समारोह में शामिल हुए खाद्य मंत्री

शिक्षक अपने खून से विद्यार्थियों का भविष्य लिखते हैं: अरुणोदय चौबे

भोपाल  मध्यप्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शिक्षकों की भूमिका को अतुलनीय बताते हुए कहा है कि शिक्षक हमारे जीवन में दीपक की तरह हैं, जो स्वयं तपकर हमें ज्ञान का प्रकाश देते हैं। वे हमें न केवल शिक्षा देते हैं, बल्कि एक अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा भी देते हैं। शिक्षकों का सम्मान जितना भी किया जाए, कम है। 

खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने यह बात शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सागर जिले के बीना में स्थानीय विधायक निर्मला सप्रे द्वारा आयोजित मेधावी छात्र-छात्राओं और श्रेष्ठ शिक्षकों के सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीगणेश और मां सरस्वती के पूजन के साथ हुआ, जिसके बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुती दीं। इस अवसर पर श्रेष्ठ शिक्षकों और मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। 

खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि 12वीं के बाद कॉलेज के 5 वर्ष जीवन को दिशा देने में महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने सलाह दी कि विद्यार्थी कॉलेज और यूनिवर्सिटी का चयन सावधानीपूर्वक करें, क्योंकि आजकल कई संस्थान केवल फीस लेकर डिग्री प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि अच्छे कॉलेज में प्रवेश लें और शिक्षा के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान दें, जो स्वरोजगार के अवसर प्रदान करेगा। 

युवा साबित कर रहे अपनी प्रतिभा और क्षमता :

समारोह को संबोधित करते हुए खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने युवाओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा, कि आज का युग बदल चुका है। पहले टैलेंट अनुभव और उम्र के साथ आता था, लेकिन अब युवा 25-26 वर्ष की आयु में ही अपनी प्रतिभा के दम पर बड़ी-बड़ी कंपनियों के सीईओ बन रहे हैं और अरबों-खरबों की कंपनियां स्थापित कर रहे हैं।

मेहनत कर प्रशासनिक पदों पर पहुंचे विद्यार्थी : निर्मला सप्रे

कार्यक्रम में बीना विधायक निर्मला सप्रे ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों से कहा कि वह भी मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने विद्यालय के साथ अपने परिवार का नाम रोशन करें। विधायक निर्मला सप्रे ने कहा कि उनकी इच्छा है कि बीना से ऐसे मेधावी छात्र छात्राएं निकले जो प्रतियोगी परीक्षाएं पास कर बड़े प्रशासनिक पदों पर पहुंचे और बीना का नाम रोशन करें।

शिक्षक होना आसान नहीं होता: अरुणोदय चौबे :

इस अवसर पर पूर्व खुरई विधायक अरुणोदय चौबे नए शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक अपने खून से पेन में स्याही भर कर विद्यार्थियों का भविष्य लिखते हैं। शिक्षक होना आसान नहीं होता वह पहले स्वयं पढ़ते हैं और फिर विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं। शिक्षा की देश की नींव होते हैं। पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने भी उपस्थितजनों को संबोधित किया। 

खाद्य मंत्री  राजपूत ने इन्हें किया सम्मानित :

कार्यक्रम में खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने सेवानिवृत्त शिक्षक पंडित बृजमोहन शास्त्री का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। साथ ही, कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में मध्य प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इनमें कक्षा 10वीं में सुमबुल खान, धैर्य चौबे, अभय कुर्मी और कक्षा 12वीं में यशोदा विश्वकर्मा, आकांक्षा कुर्मी, मयंक कुशवाहा शामिल रहे। इन सभी को चेक, शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त, 500 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। साथ ही उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यालयों के प्राचार्यों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें शास. सांदीपनि विद्यालय, बीना और कक्षा 12वीं में शास. हाईस्कूल करोंदा, और शास. हाईस्कूल पार को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

बीना नगर पालिका में खाद्य मंत्री श्री राजपूत का भव्य स्वागत

कार्यक्रम पश्चात बीना नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लता सकवार, नगर पालिका उपाध्यक्ष रमाकांत बिलगैयां सहित पार्षदों ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बीना नगर परिषद में भव्य स्वागत किया। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी आप सभी जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि जनता की हर मांग व समस्या पर तत्परता से कार्य करें जहां मेरी आवश्यकता हो वहां मुझे अवगत करके अपने क्षेत्र का विकास करें आप सभी के लिए मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगा।