माल्या-नीरव जैसे भगोड़ों को रखने के लिए तिहाड़ जेल तैयार,ब्रिटेन की टीम ने किया तिहाड़ जेल का दौरा
विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे भगोड़ों के प्रत्यर्पण की उम्मीद बढ़ गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, ब्रिटेन की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) की टीम ने तिहाड़ जेल का निरीक्षण किया है। टीम ने उच्च-सुरक्षा वार्ड का दौरा किया और कैदियों से बातचीत की। उम्मीद है कि ब्रिटिश सरकार इन दोनों व्यवसायी को जल्द ही प्रत्यर्पण करने की मंजूरी दे सकती है।

ब्रिटेन की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस की टीम ने तिहाड़ जेल का निरीक्षण किया ताकि भगोड़े आर्थिक अपराधियों जैसे विजय माल्या और नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को आसान बनाया जा सके। भारत ने CPS की टीम को भरोसा दिलाया कि जेल में मानवीय व्यवहार होगा।.
नई दिल्ली: भारत सरकार द्वारा आर्थिक अपराधियों और भगोड़ों को वापस लाने की कोशिशों को नई गति मिली है। इसी कड़ी में ब्रिटेन की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) की एक उच्चस्तरीय टीम ने हाल ही में दिल्ली की तिहाड़ जेल का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य विजय माल्या, नीरव मोदी जैसे हाई-प्रोफाइल भगोड़ों के प्रत्यर्पण को आसान बनाना और ब्रिटिश अदालतों को यह भरोसा दिलाना था कि भारत में प्रत्यर्पित आरोपियों को तिहाड़ जेल में सुरक्षित और मानवीय माहौल दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, CPS की टीम ने तिहाड़ जेल के हाई-सिक्योरिटी वार्ड का बारीकी से निरीक्षण किया और वहां मौजूद कैदियों से बातचीत भी की।
किसी भी आरोपी के साथ मारपीट नहीं होगी
भारतीय अधिकारियों ने ब्रिटिश टीम को आश्वस्त किया कि जेल में किसी भी आरोपी के साथ न तो मारपीट होगी और न ही गैरकानूनी पूछताछ की जाएगी। इसके अतिरिक्त, जरूरत पड़ने पर जेल परिसर में स्पेशल 'एन्क्लेव' बनाया जाएगा, जहां विजय माल्या, नीरव मोदी जैसे हाई-प्रोफाइल आरोपियों को सुरक्षित रखा जा सकेगा। यह दौरा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल के वर्षों में ब्रिटेन की अदालतों ने तिहाड़ जेल की परिस्थितियों को लेकर सवाल उठाते हुए भारत की कई प्रत्यर्पण याचिकाओं को खारिज किया था। इनमें विजय माल्या, नीरव मोदी, हथियार कारोबारी संजय भंडारी और कुछ खालिस्तानी नेताओं के मामले शामिल हैं।
भारत के 178 प्रत्यर्पण अनुरोध लंबित
भारत सरकार ने इस दौरे के माध्यम से ब्रिटेन को यह गारंटी दी है कि प्रत्यर्पित आरोपियों के मानवाधिकारों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। विदेश मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत के 178 प्रत्यर्पण अनुरोध विभिन्न देशों में लटके हुए हैं, जिनमें से करीब 20 अकेले ब्रिटेन में हैं। इनमें से कई मामले आर्थिक अपराधों से जुड़े हैं, जिनमें बैंकों और वित्तीय संस्थानों के साथ धोखाधड़ी के आरोप शामिल हैं। तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने CPS की टीम को जेल की सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था और कैदियों के साथ होने वाले व्यवहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सरकार का यह प्रयास भगोड़े अपराधियों को यह संदेश देता है कि वे कानून से बच नहीं सकते।
नीरव मोदी, माल्या ने बताया था खतरा
विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे भगोड़े अपराधी ब्रिटेन की अदालतों में दलील दे रहे हैं कि अगर उन्हें भारत वापस भेजा गया तो उनकी जान को खतरा हो सकता है. नीरव मोदी ने तो कहा था कि भारत प्रत्यर्पित किए जाने पर या तो वह मारा जाएगा या खुदकुशी कर लेगा. इन अपराधियों की ऐसी ही दलीलों को देखते हुए ब्रिटेन की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) की एक टीम कुछ समय पहले दिल्ली के तिहाड़ जेल आई थी.
ब्रिटेन ने भारत से मांगी थी गारंटी
बता दें कि ब्रिटेन की अदालत ने हाल ही में भारत से भगोड़ों के प्रत्यर्पण पर रोक लगाई थी. अदालत का कहना था कि तिहाड़ में इन कैदियों को हिंसा या यातना का खतरा हो सकता है. इसी वजह से आर्म्स डीलर संजय भंडारी और 750 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपी अवस्थी दंपती को प्रत्यर्पित करने से मना कर दिया गया था. इसके बाद ब्रिटेन ने भारत से लिखित गारंटी मांगी थी कि तिहाड़ में किसी भी कैदी के साथ बुरा व्यवहार नहीं होगा. भारत सरकार ने यह गारंटी भी दी है.