प्रशासनिक हलचल: CM मोहन की वापसी के साथ सचिवालय में बड़ा बदलाव , IAS सिबि चक्रवर्ती को सचिव पद से हटाया

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय में बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ है. सामान्य प्रशासन विभाग ने आईएएस सिबि चक्रवर्ती को मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव पद से हटा दिया है. बता दें कि सीएम डॉ. मोहन यादव हाल ही में विदेश दौरे से लौटे हैं.

प्रशासनिक हलचल: CM मोहन की वापसी के साथ सचिवालय में बड़ा बदलाव , IAS सिबि चक्रवर्ती को सचिव पद से हटाया

मोहन यादव के कार्यभार संभालने के बाद सीएमओ में लगातार बदलाव जारी है। एसीएस राजेश राजौरा के बाद सीएम के सचिव सिबी एम चक्रवर्ती को सीएमओ से हटा दिया गया है।

IAS Sibi Chakraborty - मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के विदेश से लौटते ही प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। सीएम के सचिवालय से एक वरिष्ठ अधिकारी को हटा दिया गया है। IAS सिबी चक्रवर्ती एम को यहां से हटाया गया है। वे यहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सचिव के रूप में पदस्थ थे। अब उन्हें मध्यप्रदेश भवन विकास निगम का एमडी बनाया गया है।

मंगलवार रात को सीएम सचिवालय में परिवर्तन हो गया। यहां से मुख्यमंत्री के सचिव सिबी चक्रवर्ती एम. को हटा दिया गया। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार उन्हें अब मध्य प्रदेश भवन विकास निगम के एमडी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे मुख्यमंत्री के सचिव के साथ ही अतिरिक्त प्रभार के रूप में पहले से ही यह विभाग संभाल रहे थे।

सीएम सचिवालय में बदलाव को अहम माना जा रहा

बता दें कि भरत यादव को सीएम सचिवालय से हटाकर सिबी चक्रवर्ती एम. को सचिव की बनाया था। डॉ. मोहन यादव के दुबई व स्पेन के दौरे से लौटने के बाद सीएम सचिवालय में बदलाव को अहम माना जा रहा है।

संभालेंगे ये पद

नए आदेश के अनुसार, सिबि चक्रवर्ती को मुख्यमंत्री कार्यालय के कर्तव्यों से मुक्त कर दिया गया है और अब वे भवन विकास निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में पूर्णकालिक रूप से कार्य करेंगे. यह कदम डॉ. यादव के विदेश निवेश दौरे के तुरंत बाद उठाया गया है, जिसमें उन्हें दुबई और स्पेन से एआई-तैयार डेटा सेंटर, रक्षा निर्माण और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों में 11,000 करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्ताव मिले थे.