मंत्री विजय शाह फिर विवादों में, रेप पीड़िता के परिवार की तस्वीर वायरल होने पर घिरे
मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह एक नए विवाद में घिर गए हैं। सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मुलाकात के बाद उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर दी। कांग्रेस ने इसे पीड़िता की पहचान उजागर करने वाला कृत्य बताते हुए FIR की मांग की है। सोशल मीडिया पर नाराजगी बढ़ी।

मंत्री ने पीड़िता के परिवार से की मुलाकात
फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया में साझा किया
कांग्रेस ने पहचान उजागर करने का आरोप लगाया
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के आदिवासी क्षेत्र खालवा में गैंगरेप और हत्या की दिल दहला देने वाली घटना के नौ दिन बाद राज्य के मंत्री विजय शाह मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. हालांकि, उन्होंने मीडिया से किसी तरह की बातचीत नहीं की. लेकिन विवाद उस वक्त फिर से गहराया जब पीड़ित परिवार के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
वायरल हो गईं तस्वीरें
बताया जा रहा है कि जब विजय शाह खालवा में मृतका के परिजनों से मिलने पहुंचे, तब स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं ने उस मुलाकात की तस्वीरें क्लिक कर सोशल मीडिया पर डाल दीं. इनमें पीड़िता के परिजनों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं, जिससे उनकी निजता भंग हुई है. इस पर अब मंत्री को चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने की एफआईआर की मांग
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा ने डीजीपी को एक्स पर पोस्ट कर इस मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने लिखा कि भारतीय सेना में देश की पराक्रमी बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बताने वाले मप्र के मंत्री विजय शाह अभी इस झंझावात से मुक्त नहीं हुए हैं, दूसरी मुसीबत भी मोल ले ली है।
खंडवा में वीभत्स रेप पीड़िता के परिजनों की पहचान वाला फोटो सार्वजनिक कर दिया। DGP साहब यह कृत्य क्या कानूनी रूप से उचित है। अगर, नहीं तो क्या मंत्री जी के खिलाफ खुद संज्ञान लेने के बाद बिना किसी उच्च न्यायालय के पारित निर्देशों के (तथ्य सहित) FIR होगी।