मौरंग माफिया के हौसले बुलन्द,हमीरपुर की अवैध मौरंग खदान को जालौन के रास्ते कर रहा खनन,अधिकारी मौन
हमीरपुर जिले इछौरा मौरंग खंड हमीरपुर से स्वीकृत है या नहीं लेकिन जालौन जिले से वेतवा नदी की धारा को रोककर जो पुल का निर्माण कर जालौन में ट्रकों का प्रवेश किया जा रहा जो पूर्णता अवैध की श्रेणी में आता है

जालौन जिले के जिला खनिज अधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक को चुनौती देता दिखाई दे रहा माफिया यही ओवरलोड ट्रकों का परिवहन कर विक्री के साथ साथ जालौन की सीमा में डंपिंग भी कर रहा है जबकि नियमानुसार जालौन जिले की सीमा ने यदि डंपिंग की जाती है तो उसकी रॉयल्टी जालौन के खनिज विभाग ही जारी करता है लेकिन ऐसा नहीं है ।
उरई । हमीरपुर की इछौरा मौरंग खंड जो वैधानिक तरीके से स्वीकृत भी है या नहीं इसका मालूम नहीं और न ही जिले के अधिकारी को कोई जानकारी दी । माफियाओं द्वारा दबंगी से हमीरपुर के अवैध मौरंग खंड को जालौन जिले की उरई तहसील के टीकर के पास से संचालित किया जा रहा है यही अवैध पुल की बनाने की अनुमति किससे की गई यह भी खंड संचालक को पता नहीं इसके साथ वन क्षेत्र की भूमि से अवैध रास्ता बनाकर जालौन की सीमा से ओवरलोड वाहन का परिवहन करता दिखाई दे रहा है । जालौन जिले के जिला खनिज अधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक को चुनौती देता दिखाई दे रहा माफिया यही ओवरलोड ट्रकों का परिवहन कर विक्री के साथ साथ जालौन की सीमा में डंपिंग भी कर रहा है जबकि नियमानुसार जालौन जिले की सीमा ने यदि डंपिंग की जाती है तो उसकी रॉयल्टी जालौन के खनिज विभाग ही जारी करता है लेकिन ऐसा नहीं है । जालौन जिले में यह पहली बार है जब किसी माफिया द्वारा इस तरीके से खनन कर मौरंग डंपिंग कराई जा रही है । हमीरपुर जिले इछौरा मौरंग खंड हमीरपुर से स्वीकृत है या नहीं लेकिन जालौन जिले से वेतवा नदी की धारा को रोककर जो पुल का निर्माण कर जालौन में ट्रकों का प्रवेश किया जा रहा जो पूर्णता अवैध की श्रेणी में आता है । कहीं जिला खनिज अधिकारी की सरपरस्ती में तो यह अवैध खेल तो नहीं खेला जा रहा है । वारिश के मौसम को देखते हुए मौरंग खंड 3 माह के लिए बंद कर दिए जाते है आने वाली 30 जून को जिले के सभी मौरंग खंडों को बंद कर दिया जाएगा इसी का लाभ माफिया उठाकर मौरंग को सैकड़ों ट्रकों से ढुलाई करके डंप लगाने में तेजी दिखा रहा है । यह सभी माफिया हमीरपुर जिले के है जो जालौन में दबंगई के बल पर खनन करने में लगे हुए है । वहीं दूसरी ओर जिला खनिज अधिकारी जी के दत्ता का कहना कि इस प्रकरण की जानकारी नहीं यदि जिले की सीमा से परिवहन कराया जा रहा है तो उसको तत्काल प्रभाव से बंद कर आर्थिक दंड लगाया जाएगा