अखिलेश यादव की गाड़ियों पर 8 लाख का चालान, सपा अध्यक्ष का तंज – "चालान करने वाला जरूर BJP से होगा"
बीजेपी पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग ही पूरा सिस्टम चला रहे हैं. पुलिस आम लोगों से पैसा वसूल रही है. उन्होंने यह भी कहा कि उसकी तरफ से जो गाड़ी हमें दी गई है वो चलने की हालत में ही नहीं है. इन गाड़ियों में हम लोग चल नहीं सकते.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की गाड़ियों का चालान कटा है। ये चालान 8 लाख रुपये का है। अखिलेश यादव को इस चालान की कॉपी मिल गई है।
समाजवादी पार्टी के काफिले में शामिल गाड़ियों का आठ लाख का चालान किया गया है। शुक्रवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस बात की जानकारी खुद अखिलेश यादव ने दी। अखिलेश यादव ने इस चालान को भी बीजेपी की साजिश करार दिया। अखिलेश ने कहा कि ओवर स्पीडिंग को देखने के लिए जो सिस्टम चला रहा होगा, वह बीजेपी का नेता ही होगा। यह भी कहा कि हम उसे ट्रेस करेंगे कि वह आखिर है कौन जो जानबूझकर हमारी ही गाड़ियों का चालान कर रहा है।
दरअसल, प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गाजीपुर का एक युवक अखिलेश के पास पहुंचा था। उसने आरोप लगाया कि उसकी गाड़ी को लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में सीज कर दिया गया। गाड़ी का बीस हजार का चालान काटा गया। कोर्ट के जरिए सात दिन बाद जब उसकी गाड़ी वापस मिली तो पता चला कि गाड़ी के कई पार्ट्स गायब थे। कुछ दूर चलने पर गाड़ी का इंजन भी सीज हो गया।
अखिलेश ने कहा कि हमारी गाड़ियों का चालान तो पार्टी भर देगी। सभी गाड़ियां पार्टी के नाम पर हैं। कुछ गाड़ियां सरकारी थी। वह तो सभी के साथ चलती हैं। उसका चालान कौन भरेगा। उसका चालान भी सरकारी कोटे से भर ही जाएगा लेकिन टैक्सी में गाड़ी चलाने वाले गरीब आदमी की का चालान कर दिया गया। इसी दौरान किसी ने सरकार की तरफ से एंबेसडर मिलने की बात कही तो अखिलेश ने भी तंज कसते हुए कहा कि हम भी इसी तरह कोई गाड़ी खोजकर देंगे। उस समय जो सबसे अच्छी गाड़ी होगी, हम भी वही देंगे।
अखिलेश यादव ने बताया कि लखनऊ आते समय एक्सप्रेसवे पर उनका चालान किया गया है। यह चालान कब का है और एक बार का ही है या कई बार चालान हुआ है, यह अखिलेश यादव ने नहीं बताया। माना जा रहा है कि कई बार का यह चालान हो सकता है। हालांकि किसी पूर्व मुख्यमंत्री को प्रोटोकॉल के तहत मिली सरकारी गाड़ियों वाले काफिले का इस तरह से चालान का मामला पहली बार ही सामने आया है।
हमें खटारा गाड़ी दी गईः अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ बीजेपी पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के लोग ही पूरा सिस्टम चला रहे हैं. पुलिस आम लोगों से पैसा वसूल रही है. उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उसकी तरफ से जो गाड़ी हमें दी गई है वो चलने की हालत में ही नहीं है. इन गाड़ियों में हम लोग चल नहीं सकते
8 लाख रुपये के चालान पर नाराजगी दिखाते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “कल मुझे अपनी गाड़ी का चालान दिखा. आपको पता है कितना है, 8 लाख रुपये. सरकार के पास कैमरा होगा उसमें गाड़ी आई होगी. हमें 8 लाख रुपये का चालान देना है इस पर मैंने कहा, “दे दो. कैमरा या सिस्टम चलाने वाले लोग निश्चित तौर पर बीजेपी से जुड़े होंगे, वे लोग पूरे काफिले का चालान काट रहे हैं. अब मैं इसे ट्रेस करूंगा. मुझे लगता है कि चालान करने वाले लोग मुख्यमंत्री के सजातीय होंगे.”
पहले इस्तेमाल फिर बर्बाद करेगी बीजेपीः अखिलेश
बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी इस्तेमाली पार्टी है, यह पहले इस्तेमाल करेगी फिर बर्बाद करेगी. बीजेपी किसी की सगी नहीं है.
बीजेपी विधायक केतकी सिंह के मामले पर अखिलेश यादव ने कहा कि अगर उनको बेटी का दुख है तो उन्हें दूसरों की बेटी का भी दुख होना चाहिए. सरकार को ज्यादा दुखी होना चाहिए. हमारे पर इल्जाम लगे कि हम टोटी ले गए आप हमारे घर को गंगाजल से धुलाएंगे. आप भूल सकते हैं लेकिन मैं नहीं भूल सकता मैंने कई बार कहा कि मैं भी नहीं भूल सकता.
इस बीच बलिया में बीजेपी विधायक केतकी सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अश्लील और अपमानजनक टिप्पणी के आरोप में 3 लोगों पर अलग-अलग मामलों में केस दर्ज किया गया है. इन कथित टिप्पणियों के बाद उनके समर्थकों में नाराजगी फैल गई और कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता जताए जाने लगीं.