महिला क्रिकेट टीम को गिफ्ट मिलेगी 'डायमंड ज्वेलरी', सूरत के व्यापारी ने की घोषणा,चैंपियन पर इनामों की बरसात 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कल नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहला महिला वर्ल्ड कप जीता। इसके बाद से विजयी टीम की खिलाड़ियों पर इनाम की बारिश हो रही है। इस कड़ी में सूरत के व्यापारी ने सभी विजेता खिलाड़ियों का 'डायमंड ज्वेलरी' गिफ्ट करने की घोषणा की है।

महिला क्रिकेट टीम को गिफ्ट मिलेगी 'डायमंड ज्वेलरी', सूरत के व्यापारी ने की घोषणा,चैंपियन पर इनामों की बरसात 

सूरत के व्यापारी गोविंद ढोलकिया ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप विजय पर सभी खिलाड़ियों को डायमंड ज्वेलरी भेंट करने की घोषणा की है। वे प्रत्येक खिलाड़ी को हैंडक्राफ्टेड नेचुरल डायमंड ज्वेलरी देंगे और उनके घरों के लिए रूफटॉप सोलर पैनल भी प्रदान करना चाहते हैं।

सूरत,दुनिया में परचम लहराने वाली विश्व चैंपियन भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर इनाम की बरसात हो रही है। पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई और राज्य सरकारों के बाद अब सूरत के व्यापारी ने विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों को गिफ्ट देने की घोषणा की है। सूरत के उद्योगपति और राज्यसभा सदस्य गोविंद ढोलकिया ने घोषणा की है कि वे सभी विजेता खिलाड़ियों को गिफ्ट के तौर पर डायमंड ज्वेलरी देंगे।

खिताबी मुकाबले से पहले बीसीसीआई को लिखा पत्र

गोविंद ढोलकिया, जो श्रीरामकृष्ण एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लि. के संस्थापक और चेयरमैन एमेरिटस हैं, ने फाइनल मैच से पहले बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को एक पत्र लिखकर यह इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा कि वे टीम की हर खिलाड़ी को 'हैंडक्राफ्टेड नेचुरल डायमंड ज्वेलरी' भेंट करेंगे, जो उनकी मेहनत और हौसले की सराहना का प्रतीक होगी। इसके साथ ही वे खिलाड़ियों के घरों के लिए रूफटॉप सोलर पैनल भी देना चाहते हैं, ताकि 'जिस रोशनी से उन्होंने देश को जगमगाया, वह उनके जीवन में भी स्थायी रूप से चमके।'

वर्षों से समाज सेवा में सक्रिय हैं गोविंद ढोलकिया

हीरा उद्योग और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय गोविंद ढोलकिया अपने परोपकारी कार्यों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पहले भी शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कई पहल की हैं। इस बार उनका यह कदम खेल और स्थिरता दोनों को जोड़ने वाला है।

'महिला क्रिकेट टीम ने करोड़ों लोगों का दिल जीता'

गोविंद ढोलकिया ने कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने साहस, अनुशासन और लगन से देश के करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है। उनका यह कदम इस सोच को दर्शाता है कि सच्ची सफलता वही है जो इंसान और पर्यावरण- दोनों को आगे बढ़ाए।

BCCI ने 51 तो ICC से मिले 39.55 करोड़

सैकिया ने सोमवार को पीटीआई को बताया, ‘बीसीसीआई विश्व कप जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सम्मान के तौर पर 51 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देगा. इसमें सभी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य शामिल हैं. आईसीसी से भारतीय टीम को 39.55 करोड़ रुपये मिलेंगे.