रायसेन में घरेलू विवाद बना खूनखराबे की वजह: गुस्से में पति ने देसी कट्टे से पत्नी पर तानी बंदूक, गोली हाथ में लगी; भोपाल रेफर, आरोपी गिरफ्तार
रायसेन जिले के सिलवानी में बुधवार देर रात पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पति ने गुस्से में आकर देसी कट्टे से पत्नी पर गोली चला दी। गोली महिला के बाएं हाथ में लगी, जिससे वह घायल हो गई। किरायेदार की मदद से उसे सिविल अस्पताल सिलवानी पहुंचाया गया, जहां से गंभीर हालत में भोपाल एम्स रेफर किया गया। फिलहाल महिला की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही
 
                                राजेंद्र सिंह राजपूत
पति-पत्नी के झगड़े में चली गोली, महिला घायल; आरोपी पति गिरफ्तार, धारा 307 में केस दर्ज
रायसेन जिले के सिलवानी में बुधवार देर रात पति-पत्नी के बीच हुआ झगड़ा खूनखराबे में बदल गया। मामूली विवाद के दौरान पति ने आपा खो दिया और देसी कट्टे से पत्नी पर फायर झोंक दिया। गोली महिला के बाएं हाथ में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में घायल महिला को सिविल अस्पताल सिलवानी ले गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में भोपाल एम्स रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, सिलवानी के वार्ड नंबर 2 निवासी राजेश राजपूत (38) का देर रात करीब एक बजे पत्नी सुमन राजपूत से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में उसने घर में रखे देसी कट्टे से गोली चला दी। गोली महिला के हाथ में जा लगी। पड़ोस में रहने वाले किरायेदार जितेंद्र मेहरा ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल सुमन को अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच गई।
घटना की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। सिलवानी एसडीओपी अनिल मौर्य ने बताया कि आरोपी राजेश राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा बरामद कर लिया गया है। आरोपी पर हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी और उसकी पत्नी के बीच काफी समय से पारिवारिक तनाव चल रहा था। कई बार मोहल्ले में दोनों के बीच झगड़े की आवाजें सुनी गई थीं। बताया जा रहा है कि आरोपी नशे में था और मामूली कहासुनी ने तूल पकड़ लिया, जिसके बाद उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
फिलहाल महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने हथियार कहां से हासिल किया और क्या फायरिंग पहले से योजना बनाकर की गई थी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग इसे “घरेलू विवाद से उपजा आतंक” बता रहे हैं
 प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
                                प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 
                             archana
                                    archana                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
            