बेटे की हैवानियत! बुजुर्ग पिता को पहले मारे थप्पड़, फिर डंडे से पीट-पीटकर मार डाला,गंदगी फैलाने की बात पर दिया वारदात को अंजाम

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एक कलयुगी बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. वजह सिर्फ इतनी थी कि पिता गंदगी करता था. पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.

बेटे की हैवानियत! बुजुर्ग पिता को पहले मारे थप्पड़, फिर डंडे से पीट-पीटकर मार डाला,गंदगी फैलाने की बात पर दिया वारदात को अंजाम

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कलयुगी बेटे ने गंदगी फैलाने की बात पर बुजुर्ग पिता को लाठी से पीटकर मार दिया।

छिंदवाड़ा के चांद थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते बेटे ने अपने ही बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी। मामला ग्राम रमपुरी दावाझिर का है। आरोपी बेटा इस बात से नाराज था कि पिता घर में 'गंदगी' करता है। इसी गुस्से में उसने डंडे से पिता को इतना पीटा कि उनकी जान चली गई। पुलिस ने आरोपी को गांव के तालाब के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

बोला- गंदगी करता है, फिर बरसाने लगा लाठियां

पुलिस के अनुसार, घटना 29 दिसंबर 2025 की है। मृतक शंकर इनवाती अपने मंझले बेटे जयसिंह (आरोपी) के साथ रहता था, जबकि उसकी पत्नी लच्छो बाई अलग रहती थी। 29 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे शंकर घर के पास बैठे थे। तभी बेटा जयसिंह वहां आया और चिल्लाने लगा कि 'तू घर में गंदगी करता है और मुझे परेशान करता है।' पहले उसने पिता को थप्पड़ मारे, फिर पास पड़ी लकड़ी उठाकर उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। बुजुर्ग पिता गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़े।

1 घंटे तक दर्द से तड़पते रहे पिता

आरोपी और उसकी पत्नी घायल शंकर को उठाकर घर के अंदर ले गए और जमीन पर लिटा दिया। करीब एक घंटे तक बुजुर्ग दर्द से कराहते रहे और फिर उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने पर रात 8 बजे मृतक की पत्नी लच्छो बाई वहां पहुंचीं। उन्होंने चादर हटाकर देखा तो पति मृत पड़े थे और शरीर पर चोट के गहरे निशान थे।

तालाब किनारे छिपा था आरोपी

पुलिस ने मां की शिकायत पर आरोपी बेटे जयसिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत हत्या का केस दर्ज किया। घटना के बाद आरोपी भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे घर के पीछे स्थित तालाब के पास से दबोच लिया। हत्या में इस्तेमाल लाठी भी जब्त कर ली गई है।