छत से धक्का देकर की गई थी छात्रा की हत्या:दोस्त ने ही दूसरी मंजिल से दिया था धक्का; अस्पताल में भर्ती कराकर हो गया फरार

भोपाल के चूनाभट्टी इलाके में इमारत की दूसरी मंजिल से गिरकर छात्रा की मौत के मामले में पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। युवती को युवक ने छत से छक्का देकर मौत के घाट उतारा था। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

छत से धक्का देकर की गई थी छात्रा की हत्या:दोस्त ने ही दूसरी मंजिल से दिया था धक्का; अस्पताल में भर्ती कराकर हो गया फरार

भोपाल के चूनाभट्टी इलाके में नूतन कॉलेज की छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने उसके दोस्त पर हत्या का केस दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में छत से धक्का देकर हत्या किए जाने की बात सामने आई है, जबकि आरोपी दो दिन बाद भी फरार है।

भोपाल के चूनाभट्टी थाना क्षेत्र में इमारत की दूसरी मंजिल से गिरकर नूतन कॉलेज की छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने उसके दोस्त तुषार कपित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना के समय दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने छात्रा को छत से धक्का दे दिया। घटना के दो दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

पुलिस अफसरों का कहना है कि यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि मृतका को घायल हालत में आरोपी ही अस्पताल लेकर पहुंचा था. लेकिन डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. पुलिस को शुरुआत से ही मामला संदिग्ध लग रहा था. पड़ोसियों, परिजनों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जब कड़ियां जोड़ी गईं, तो जांच की दिशा पूरी तरह बदल गई. अब यह केस हादसा नहीं बल्कि हत्‍या का माना जा रहा है.

चूनाभट्टी पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस

चूनाभट्टी थाना पुलिस ने जांच के बाद आरोपी तुषार कपिल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी घटना के दिन से फरार है. उसकी तलाश के लिए कई जगहों पर दबिश दी जा रही है. कुछ संदिग्धों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पुलिस का कहना है कि तकनीकी साक्ष्यों और गवाहों के बयान इस केस में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

अस्पताल में शव छोड़कर फरार हुआ आरोपी

पुलिस के मुताबिक, 7 जनवरी को आरोपी तुषार कपिल प्रिया को गंभीर हालत में जेपी अस्पताल लेकर पहुंचा था. डॉक्टरों ने जांच के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद आरोपी अस्पताल में शव छोड़कर फरार हो गया. अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. यही घटना इस केस की पहली बड़ी कड़ी बनी, जिससे पुलिस को संदेह हुआ कि मामला सामान्य हादसा नहीं है.

पड़ोसियों ने बताई विवाद की कहानी

पुलिस जांच में पड़ोसियों के बयान बेहद अहम साबित हुए हैं. पड़ोसियों ने बताया कि घटना से पहले प्रिया और तुषार के बीच जमकर विवाद हुआ था. यह विवाद काफी देर तक चला. आरोप है कि इसी दौरान तुषार ने प्रिया के साथ मारपीट की थी. पुलिस का कहना है कि विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने छात्रा को छत से धक्का दे दिया.

प्रेग्नेंसी को लेकर हुआ था विवाद?

पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रिया और तुषार के बीच विवाद की एक बड़ी वजह प्रिया की प्रेग्नेंसी को लेकर चल रही बहस थी. हालांकि शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में प्रिया के गर्भवती होने की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि इस पहलू की भी गंभीरता से जांच की जा रही है और विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

कॉलेज जाने का कहकर घर से निकली थी प्रिया

पुलिस जांच में सामने आया है कि 22 वर्षीय प्रिया ईश्वर नगर की रहने वाली थी और नूतन कॉलेज में बीए फाइनल ईयर की छात्रा थी. वह रोज की तरह कॉलेज जाने का कहकर घर से निकली थी. लेकिन वह कॉलेज नहीं गई और सीधे पालिका कॉलोनी स्थित अपने दोस्त तुषार कपिल के पास पहुंची. वहीं से यह घटना हुई.

परिजनों ने लगाया था हत्या का आरोप

घटना के दो दिन बाद मृतका के परिजनों ने दानिश कुंज चौराहे पर शव रखकर चक्का जाम किया था. परिजनों का आरोप था कि प्रिया का अपहरण कर उसकी हत्या की गई है और मामले को हादसे का रूप देने की कोशिश की गई. परिजनों के विरोध के बाद पुलिस ने जांच को और तेज किया. एसीपी अक्षय चौधरी के मुताबिक, आरोपी कपिल तुषार और प्रिया को घटना वाले दिन एक साथ देखा गया था. मृतका के परिजनों ने आरोपी पर लंबे समय से परेशान करने का आरोप भी लगाया था. पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कई और अहम खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर गहन जांच कर रही है.