पूर्व क्रिकेट कप्तान अज़हरुद्दीन को तेलंगाना सरकार में मंत्री बनाया,रेवंत रेड्डी मंत्रिमंडल में शामिल होने पर सियासी तूफान, बीजेपी ने उठाया सवाल

भाजपा के वरिष्ठ नेता जी किशन रेड्डी ने तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस से पूछा कि 11 नवंबर को होने वाले जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव से ठीक पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन को अचानक मंत्री क्यों बनाया जा रहा है।

पूर्व क्रिकेट कप्तान  अज़हरुद्दीन को तेलंगाना सरकार में मंत्री बनाया,रेवंत रेड्डी मंत्रिमंडल में शामिल होने पर सियासी तूफान, बीजेपी ने उठाया सवाल

पूर्व ताबड़तोड़ बल्लेबाज और कैप्टन अजहरुद्दीन को अचानक कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना में कैबिनेट मिनिस्टर का पद दे दिया तो सियासी खेमे में हलचल पैदा हो गई. क्रोनोलॉजी को समझते हुए एक्सपर्ट मान रहे हैं कि अजहर को कांग्रेस ने शॉर्ट लेग पर खड़ा किया है. आखिर वह कौन सा `रन` रोकने वाले हैं?

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और राजनेता मोहम्मद अजहरुद्दीन को मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी और भारत राष्ट्र समिति ने कड़ी आपत्ति जताई है। उनका मानना ​​है कि यह हाई-प्रोफाइल जुबली हिल्स उपचुनाव को प्रभावित करने का प्रयास है। भाजपा ने अजहरुद्दीन को तेलंगाना मंत्रिमंडल में शामिल करने के प्रस्ताव को आचार संहिता का उल्लंघन बताया।

बीजेपी ने बृहस्पतिवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल करने के ‘प्रस्ताव’ को आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन बताया। पार्टी ने यह भी कहा कि अजहरुद्दीन के मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

बीजेपी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजा ज्ञापन

भाजपा द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि यह प्रस्ताव मतदाताओं के एक वर्ग को लुभाने के लिए दुर्भावनापूर्ण इरादे से लाया गया है और मुख्य निर्वाचन अधिकारी को इस पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। इसने कहा, ‘‘यह प्रस्ताव आगामी जुबली हिल्स उपचुनाव में मतदाताओं के एक वर्ग को लुभाने एवं उसके वोट हासिल करने के प्रयास के अलावा और कुछ नहीं है। इस स्तर पर यह प्रस्ताव आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है। हालांकि आदर्श आचार संहिता पूरे हैदराबाद शहर के लिए लागू नहीं है लेकिन माननीय मुख्यमंत्री द्वारा की गई कथित घोषणा, यदि कोई हो, जुबली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगी।’’

जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव

भाजपा के वरिष्ठ नेता जी किशन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस से पूछा कि 11 नवंबर को होने वाले जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव से ठीक पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन को अचानक मंत्री क्यों बनाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, “कांग्रेस पार्टी को लोगों को बताना चाहिए कि वह जुबली हिल्स सीट (2023 के विधानसभा चुनावों के दौरान) पर हारने वाले उम्मीदवार अजहरुद्दीन को अचानक मंत्री क्यों बना रही है। उपचुनाव में अब बस एक हफ्ता बाकी है, ऐसे में अल्पसंख्यकों के प्रति अचानक इतना प्रेम क्यों? किसके फायदे के लिए उन्हें मंत्री बनाया जा रहा है, किसे खुश करने के लिए?”

रेड्डी ने आरोप लगाया कि दरअसल, एआईएमआईएम ही कांग्रेस की आड़ में जुबली हिल्स उपचुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोगों को कांग्रेस के कुटिल तरीकों को समझना चाहिए। रेड्डी ने आरोप लगाया, “कांग्रेस, एआईएमआईएम को खुश करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस इतनी हताश है कि वह उपचुनाव जीतने के लिए एआईएमआईएम के पैर पकड़ने, अजहरुद्दीन को मंत्री बनाने, राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर हमला करने, विपक्षी नेताओं को जेल भेजने के लिए तैयार है।”

अजहरुद्दीन के शामिल होने के साथ ही वे रेवंत रेड्डी की कैबिनेट में अल्पसंख्यक समुदाय से पहले मंत्री बन गए हैं.

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि एआईसीसी ने अजहरुद्दीन को कैबिनेट में शामिल करने की ओर झुकाव दिखाया है, क्योंकि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में मुस्लिम मतदाताओं की बड़ी संख्या को देखते हुए यह कदम राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है.