सीएम रेखा गुप्ता को मारने की थी साजिश? कपिल मिश्रा का सनसनीखेज दावा, डॉग लवर थ्योरी महज़ बहाना

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए अटैक को कपिल मिश्रा ने बेहद गंभीर बताया है. उन्होंने कहा है कि हमलावर सीएम को मारने के इरादे से आया था. वह पहले रेकी भी कर चुका है.

सीएम रेखा गुप्ता को मारने की थी साजिश? कपिल मिश्रा का सनसनीखेज दावा, डॉग लवर थ्योरी महज़ बहाना

मंत्री कपिल मिश्रा ने इस हमले को "नफरत से भरा और वीभत्स" बताया

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार (20 अगस्त) की सुबह तब हमला हुआ, जब वह जनसुनवाई में जनता की अर्जियां सुन रही थीं. उनपर राजेश खेमजी सकरिया नाम के 41 वर्षीय व्यक्ति ने हमला कर दिया. यह कोई सामान्य बात नहीं, बल्कि बेहद गंभीर अटैक था. सीएम का हाथ खींचा गया और उन्हें जमीन पर गिराया गया. इस हमले में सीएम रेखा गुप्ता को चोट भी आई हैं. 

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के बाद बीजेपी नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि यह साधारण हमला नहीं बल्कि नफरत से भरा हुआ हमला है. आरोपी ने पहले रेकी की थी, वीडियो बनाया और फिर योजना के तहत हमला किया. कपिल मिश्रा ने कहा कि आरोपी अकेला नहीं हो सकता, इसके पीछे और लोग भी हो सकते हैं. यह हमला मुख्यमंत्री को मारने की नियत से किया गया है और दिल्ली पुलिस इसकी गहराई से जांच कर रही है.

मंत्री कपिल मिश्रा ने इस हमले को "नफरत से भरा और वीभत्स" बताया। उन्होंने कहा कि हमले में आरोपी के इरादे साफ तौर पर मुख्यमंत्री को नुकसान पहुंचाने के थे। यह कोई सामान्य हमला नहीं था, इसे साजिश की शक्ल दी गई है।" कपिल मिश्रा ने यह भी कहा कि आरोपी ने पहले सीएम की रेकी की और वीडियो भी बनाए, जिससे यह हमला किसी अकेले व्यक्ति का नहीं लग रहा। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास कोई दस्तावेज नहीं था, न ही वह कोई अर्ज़ी लेकर आया था। उनका मकसद केवल और केवल सीएम को नुकसान पहुंचाना था।

क्या है राजनीतिक साजिश की संभावना?

इस सवाल पर मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि हमले के पीछे कौन है, इसकी जांच दिल्ली पुलिस कर रही है। उन्होंने किसी राजनीतिक दल या व्यक्ति का नाम लिए बिना कहा, "यह हमला सिर्फ राजनीतिक विरोध नहीं, बल्कि हत्या की नीयत से किया गया हमला है। इसे हल्के में न लें।"

सीएम रेखा गुप्ता का मनोबल अडिग

कपिल मिश्रा ने बताया कि सीएम की हालत स्थिर है और मेडिकल रिपोर्ट आना बाकी है। मंत्रिमंडल ने उनसे मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया है। उन्होंने कहा, "रेखा गुप्ता जनता से सीधे जुड़ी हैं और उनका मनोबल इस तरह के हमलों से नहीं टूटेगा। जनसुनवाई और जनसेवा जारी रहेगी।" मंत्री ने जनता के सामने यह भी कहा कि सीएम बिना किसी अतिरिक्त सुरक्षा के अपने घर के दरवाज़े सबके लिए खुले रखती हैं और हर दिन दिल्ली की सेवा में लगी रहती हैं।

अधिकारियों का बयान

दिल्ली पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और हमलावर की भूमिका व उसकी संगति के संबंध में जानकारी जुटा रही है। इस हमले की राजनीतिक साजिश की भी तहकीकात की जा रही है।

कैंप की रेकी करते आरोपी का सामने आया वीडियो

हमलावर ने मुख्यमंत्री के कैंप की रेकी भी की थी और इस दावे के साथ एक वीडियो भी सामने आया है. आरोपी को मुख्यमंत्री के कैंप ऑफिस तक रिक्शा में आते हुए देखा गया. सूत्रों की मानें तो वह शिकायतकर्ता बनकर अंदर दाखिल हुआ था. शुरुआती दावे के मुताबिक वह अपने एक रिश्तेदार की जेल से रिहाई के लिए याचिका लेकर आया था. जब रेखा गुप्ता उसके पास पहुंचीं तो सकारिया ने उन्हें कुछ कागज थमाए और फिर अचानक उन पर चिल्लाने लगा. दावा किया जा रहा है कि उसने पहले मुख्यमंत्री को थप्पड़ मारा और फिर धक्का दे दिया.

धक्के की वजह से रेखा गुप्ता का संतुलन बिगड़ गया लेकिन पीछे दीवार होने की वजह से वह गिरने से बच गईं. अगले ही पल हमलावर ने उनका बाल पकड़ लिया. तभी सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत बीच-बचाव किया और पहले उसके हाथ पर वार करके सीएम के बाल छुड़वाए. आरोपी का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उसे काबू किया और सिविल लाइन्स थाने ले गई. उधर, मुख्यमंत्री को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया.

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अब यह जांच की जा रही है कि क्या आरोपी पहले भी सीएम आवास पर जनसुनवाई के दौरान पहुंच चुका है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या उसने पहले से मुख्यमंत्री पर हमला करने की योजना बनाई थी. दिल्ली पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और गृह मंत्रालय को पूरी जानकारी दे दी गई है.