सिंधिया बोले: “ग्वालियर की सड़कें बेहाल, अफसरों को कड़े निर्देश,कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली
कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक के बाद सिंधिया ने कहा कि शहर की सड़कों की हालत बहुत ही बदतर है. उन्होंने बताया कि आज की बैठक में मैंने निर्देश दिए हैं कि अगली बैठक में इसको लेकर व्यापक रिपोर्ट पेश की जाए. सड़कों क़ो दो भागो मे बांटा जाए. एक तो वे जिनमें सीवरेज और पानी की लाइन है और दूसरी वे जिनमें नहीं है. इनको उसी आधार पर ठीक करने का काम करने का प्लान बनाना होगा.
ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मान लिया है कि शहर की हालत खराब है। धूल के गुब्बारों से उनकी गाड़ी घिर गई तो कहा कि बहुत बुरा हाल है।
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर की सड़कों की हालत देख कर बहुत आहत दिखाई दिए. इस दौरान सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर मे सड़कों की हालत बदतर है. मैंने एक दिन खुद मंत्री नारायण सिंह के साथ जाकर हालात देखे, बहुत ही बुरे हालत है. इससे पहले प्रभारी मंत्री और ऊर्जा मंत्री भी इस समस्या क़ो उठा चुके हैं.
कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक के बाद सिंधिया ने कहा कि शहर की सड़कों की हालत बहुत ही बदतर है. उन्होंने बताया कि आज की बैठक में मैंने निर्देश दिए हैं कि अगली बैठक में इसको लेकर व्यापक रिपोर्ट पेश की जाए. सड़कों क़ो दो भागो मे बांटा जाए. एक तो वे जिनमें सीवरेज और पानी की लाइन है और दूसरी वे जिनमें नहीं है. इनको उसी आधार पर ठीक करने का काम करने का प्लान बनाना होगा.
बदतर है सड़कों की हालत
गौरतलब है कि सिंधिया जब ग्वालियर शहर के दौरे पर निकले, तो उन्हें सड़कों की ख़राब हालत से दो चार होना पड़ा था. उन्होंने स्वागत करने आए कार्यकर्ताओं से कहा कि सड़कों की हालत तो बदहाल है. यहां की सड़कें तो बहुत ख़राब है. इसका वीडियो भी सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है.
लगातार धसक रही है सड़क
दरअसल, ग्वालियर की धसकती हुई सड़कें बीते तीन महीने से मीडिया की सुर्खियां बटोर रहीं हैं. चेतकपुरी के नजदीक बनी रोड अपने शुभारम्भ के चौबीस घंटे के भीतर ही धंसना शुरू हो गई थी, जो अब तक पचास जगह से ज्यादा धसक चुकी है. इसमें सहित शहर की लगभग दो सौ ऐसी सड़कें हैं, जिनकी हालत ऐसी है कि उसमें गड्ढों में सड़क ढूंढना मुश्किल है.
एलिवेटेड रोड जल्द पूरी होगी
सिंधिया ने कहा कि एलिवेटेड रोड 1400 करोड़ की योजना है, इसके लिए गडकरी और CM को धन्यवाद करता हूं। एलिवेटेड रोड का पहला फेज 10 km का है। इसमें 229 में से 150 पिलर बन चुके हैं, 76 पिलर बाकी हैं। ये प्रोजेक्ट जून 2022 में स्वीकृत हुआ था। अगस्त 25 में खत्म होना था, लेकिन अब अक्टूबर 2026 पूरा होगा। एलिवेटेड रोड पार्ट 2 का काम दिसंबर 2024 में शुरू हुआ और नवंबर 2027 में पूरा होना था। इसका 18 फीसद काम हुआ। इसमें 440 पिलर बनना है।
ग्वालियर रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट और ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे
सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट महत्वपूर्ण है। स्टेशन के लिए जनप्रतिनिधियों ने पार्किंग और दिव्यांगों की सुविधा के लिए सुझाव दिया है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के बारे में बताया कि 4500 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट है। ग्रीन एक्सप्रेस वे 6 लेन बनेगा। इसके बनने के बाद आगरा से ग्वालियर का सफर 50 मिनट में पूरा होगा।ये एक्सप्रेस वे शताब्दी और वन्दे भारत ट्रेनों को टक्कर देगा। इस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे इस साल दिसंबर में शुरू होगा। इसके बनने के साथ ही 130 किलोमीटर लंबा पुराना आगरा ग्वालियर हाईवे भी यातायात के लिए यथावत रहेगा।
यह कार्य भी होंगे
वेस्टर्न बायपास का काम दिसंबर 2025 में ही शुरू होगा। 1350 करोड़ की योजना से ग्वालियर गुना शिवपुरी के वाहनों को लाभ मिलेगा।
मल्टी लेवल पार्किंग 31 मार्च 2026 में शुरू होगी, जिसमें 353 कार और 80 स्कूटर खड़े होंगे।
बाड़े प्रेस संग्रहालय और जयारोग्य के अंडरपास बनने का काम भी शुरू होगा।
जौरासी में आंबेडकर धाम निर्माण की 25 करोड़ रुपए की योजना के लिए काम तेजी से चल रहा है।
डिजिटल लाइब्रेरी के साथ ही परिसर में बाबा साहब की 20 फीट ऊंची मूर्ति लगाने का प्रस्ताव है।
बाबा साहब का अंतरराष्ट्रीय स्तर का संग्रहालय बनाएंगे। साउंड एंड लाइट शो होगा।
आंबेडकर जी के जीवन दर्शन के प्रचार प्रसार के लिए हम यहां क्लासेस संचालित करेंगे।
यहां यूनिवर्सिटी टाइप क्लास होना चाहिए। जहां लोग बाबा साहब के सिद्धांतों को जाने.. यहां आने वाले सीखे, और फिर सर्टिफिकेट भी देंगे।
GRMC के लिए 800 करोड़ रुपए की योजना होगी।
शहर में सड़कों की स्थिति बदहाल है, इस पर आधा घंटा चर्चा की है, हमने निर्देश दिए हैं, सड़कों को लाल, पीला, हरा नक्शा बनाएं।
सीवेज और पाइप लाइन वाले सबसे पहले समस्या वाले रोड चिन्हित किए जाएंगे और योजना के तहत काम होगा।
सभापति को लगाई फटकार
बैठक शुरू होने से पहले सिंधिया ने सभापति मनोज तोमर से पूछा- "मनोज, कल क्यों नहीं आए थे? यह ठीक नहीं है।"इस पर सभापति ने हाथ जोड़कर जवाब दिया- "महाराज, कल श्राद्ध में गया था।"
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस