प्रशासनिक फेरबदल, फिर आईपीएस अफसर इधर से उधर, डीजीपी की नियुक्ति के बाद तीन डीजी का तबादला
उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक बदलाव देखने को मिला है। नए डीजीपी की नियुक्ति के बाद योगी सरकार ने तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।

यूपी में सोमवार को तीन आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। यूपी 112 का प्रभार आईपीएस नीरा रावत को सौंपा गया है।
यूपी में तीन आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं। आईपीएस नीरा रावत को पुलिस महानिदेशक ईओडब्ल्यू के साथ-साथ यूपी 112 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अभी तक वह नवप्रोन्नत पुलिस महानिदेशक/बाद्ध्य प्रतीक्षा के पद पर तैनात थीं।
इसी तरह आईपीएस पीसी मीणा को पुलिस महानिदेशक सीएमडी के वर्तमान पद के साथ ही महानिदेशक कारागार प्रशासन और सुधार सेवाओं का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
आईपीएस आशुतोष पांडेय को पुलिस महानिदेशक टेलीकॉम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह अभी तक नवप्रोन्नत पुलिस महानिदेशक/बाद्ध्य प्रतीक्षा के पद पर कार्यरत थे।
राजीव कृष्ण बने यूपी के नए डीजीपी
इससे पहले 31 मई की देर शाम भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) 1991 बैच के अधिकारी राजीव कृष्ण को उत्तर प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया। उन्होंने मौजूदा डीजीपी प्रशांत कुमार से पदभार ग्रहण किया राजीव कृष्ण डीजी विजिलेंस और उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्यरतथे। उनके अनुभव, वरिष्ठता और सरकार के भरोसेमंद अधिकारी होने के कारण इस पद के लिए मजबूत दावेदार माना जा रहा था। उनकी सेवानिवृत्ति में अभी चार साल बचे हैं।
नवनियुक्त कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने हाल ही में पुलिस भर्ती की नकलविहीन परीक्षा आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। राजीव कृष्ण ने कार्यभार संभालने के ठीक एक दिन बाद रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की।