जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण: माधौगढ़ सीएचसी में डॉक्टरों की कमी पर फटकार, स्टाफ बढ़ाने के आदेश
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने माधौगढ़ सीएचसी और विकास खंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों की कमी मिलने पर उन्होंने सीएमओ को तुरंत अतिरिक्त चिकित्सक और स्टाफ तैनात करने के निर्देश दिए। मरीजों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और अस्पताल की साफ-सफाई, ओपीडी समय पर संचालन व दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। निरीक्षण में सीडीओ, सीएमओ समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने माधौगढ़ सीएचसी,विकास खंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
चिकित्सकों की कमी दूर करने और स्टाफ बढ़ाने के दिए निर्देश
उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज समुदाय स्वास्थ्य केंद्र एवं विकास खंड कार्यालय माधौगढ़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उपस्थित चिकित्सकों व स्टाफ से कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सकों की कमी पाई गई। इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से अतिरिक्त चिकित्सक उपलब्ध कराने और आवश्यकतानुसार स्टाफ बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य होगी।जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने मरीजों और तीमारदारों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उपस्थित चिकित्सकों को समय पर ओपीडी संचालित करने, दवाएं समय पर उपलब्ध कराने तथा उपचार में पारदर्शिता रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि ग्रामीण अंचल के मरीजों को प्राथमिक और त्वरित चिकित्सा सुविधाएं नजदीक ही मिलें। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदारी और तत्परता से कार्य करें।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।