महानगरों की तर्ज पर राहतगढ़ में करोड़ों की लागत से बन रहा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, अत्याधुनिक मॉल, मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल व प्रशिक्षण भवन जैसी सुविधाएं होंगी उपलब्ध 

प्रशिक्षण भवन के बारे में  राजपूत ने कहा कि यह युवाओं के लिए कौशल विकास का केंद्र बनेगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा सरकार का संकल्प है कि प्रत्येक युवा को रोजगार के अवसर उपलब्ध हों, और इसके लिए सुरखी विधानसभा क्षेत्र में कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। 

महानगरों की तर्ज पर राहतगढ़ में करोड़ों की लागत से बन रहा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स,     अत्याधुनिक मॉल, मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल व प्रशिक्षण भवन जैसी सुविधाएं होंगी उपलब्ध 

खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया निरीक्षण, निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देश

भोपाल। सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में महानगरों की तर्ज पर करोड़ों की लागत से अत्याधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल, मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल और प्रशिक्षण भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस माल के बन जाने से राहतगढ़ क्षेत्र तथा आसपास की जनता को महानगरों की तर्ज पर माल जैसी सुविधाएं प्राप्त होने लगेगी। शुक्रवार को मध्यप्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने 

निर्माणाधीन अत्याधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल, मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल और प्रशिक्षण भवन का अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति की गहन समीक्षा की और अधिकारियों व ठेकेदार को कार्य को शीघ्रता व उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि राहतगढ़ का यह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मॉल महानगरों के आधुनिक मॉल्स को टक्कर देगा। इसमें मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट्स, और व्यवस्थित दुकानों जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जो स्थानीय नागरिकों को मनोरंजन और खरीदारी का शानदार अनुभव प्रदान करेंगी। उन्होंने बताया कि यह महानगरों की तर्ज पर विकसित की जा रही है, जिसमें सुंदरता, व्यवस्थित पार्किंग, और आने-जाने के लिए सुगम रास्तों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। यह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स न केवल स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देगा, बल्कि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगा।

प्रशिक्षण भवन के बारे में  राजपूत ने कहा कि यह युवाओं के लिए कौशल विकास का केंद्र बनेगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा सरकार का संकल्प है कि प्रत्येक युवा को रोजगार के अवसर उपलब्ध हों, और इसके लिए सुरखी विधानसभा क्षेत्र में कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। 

प्रस्तावित आधुनिक बस स्टैंड की चिन्हित जगह का लिया जायजा :

मंत्री राजपूत ने राहतगढ़ में प्रस्तावित आधुनिक बस स्टैंड की चिन्हित जगह का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह बस स्टैंड सर्वसुविधायुक्त और अत्याधुनिक होगा, जिसमें यात्रियों के लिए हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा, राहतगढ़ के बाजार को महानगरों की तर्ज पर विकसित करने की योजना पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि यह बाजार न केवल सुंदर होगा, बल्कि व्यवस्थित दुकानों, पार्किंग और आकर्षक डिजाइन के साथ क्षेत्र की शान बढ़ाएगा। मंत्री श्री राजपूत ने राहतगढ़ वॉटरफॉल का जिक्र करते हुए कहा कि इसके सौंदर्यीकरण के बाद पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिससे राहतगढ़ का नाम पूरे मध्य प्रदेश में जाना जा रहा है। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल और मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल के निर्माण से राहतगढ़ एक नई पहचान बनाएगा। इस अवसर पर अधिकारीगण, स्थानीय कर्मचारी, पार्टी कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।