मीडिया गैलरी में अराजकता का माहौल, कई पत्रकारों को नहीं मिली बैठने की जगह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी कार्यक्रम में प्रशासन ने व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की टीम लगाई थी, जिससे लगभग सभी ब्लॉक सुव्यवस्थित रहे, लेकिन मीडिया ब्लॉक में भारी अव्यवस्था रही। मीडिया गैलरी में पत्रकारों को बैठने की जगह नहीं मिली और उन्हें खड़े होकर कार्यक्रम कवर करना पड़ा, जबकि सभी के पास वैध प्रवेश पास मौजूद थे। इस अव्यवस्था की सूचना अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज कुमार को दी गई, पर उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में शिकायत अपर जिलाधिकारी संजय कुमार को व्हाट्सएप पर भेजी गई, जिसे भी नजरअंदाज कर दिया गया।

मीडिया गैलरी में अराजकता का माहौल, कई पत्रकारों को नहीं मिली बैठने की जगह

मीडिया ब्लॉक में अव्यवस्था, पत्रकारों को नहीं मिली बैठने की जगह

उरई । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम सरकारी था इसलिए प्रशासन को पूरी व्यवस्था करना था प्रशासन ने व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए अधिकारियों की एक टीम लगाई थी जो भिन्न भिन्न पटलों को जिम्मेदारी निभाते हुए दिखाई दे रहे थे सिर्फ एक ब्लॉक जो मीडिया का था उसको छोड़कर बाकी ब्लॉक दुरुस्त दिखाई दे रहे थे मीडिया की गैलरी में अराजकता का माहौल था जिसमें मीडिया को छोड़कर सभी बैठे दिखाई दे रहे थे सभी पत्रकारों को खड़े होकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को कवर करना पड़ा जबकि सभी पत्रकारों के बुलाने का प्रवेश पास मौजूद था इसके बावजूद सभी साथियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा । अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज कुमार को इसकी सूचना दी तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिए इसके बाद अव्यवस्था की शिकायत अपर जिलाधिकारी संजय कुमार के वॉट्सअप पर दी जो अनसुनी कर दी गई ।