जिलाधिकारी सख्त: 13 सितम्बर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों के निस्तारण के दिए निर्देश
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर 13 सितम्बर को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सामंजस्य के साथ काम करने और विगत की तुलना में अधिक प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद मौर्य, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सामंजस्य के साथ कार्य करने के निर्देश
उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को पूर्ण सहयोग एवं सामंजस्य के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष सम्पूर्ण भारतवर्ष में चार राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में जनपद में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 13 सितम्बर 2025 को प्रस्तावित है। अपर जिलाधिकारी समस्त उपजिलाधिकारी , तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विद्युत विभाग, जिला प्रोबेशन विभाग एवं समस्त विभागीय अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी राजस्व अधिकारी एवं विभागाध्यक्ष विगत की अपेक्षा अधिक प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित करें ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद मौर्य, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस