स्मृति मंधाना के पिता को आया हार्ट अटैक : अस्पताल में भर्ती,शादी टली, मेडिकल इमरजेंसी की वजह से लिया गया ये फैसला

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी समारोह के दौरान सांगली में एक चौंकाने वाली घटना हुई। समारोह के दौरान स्मृति मंधाना के पिता को अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिससे अफरा-तफरी मच गई। तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

स्मृति मंधाना के पिता को आया हार्ट अटैक : अस्पताल में भर्ती,शादी टली, मेडिकल इमरजेंसी की वजह से लिया गया ये फैसला

भारतीय क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल रविवार को शादी के बंधंन में बंधने वाले थे, लेकिन फिलहाल के लिए यह शादी टल गई है.

Smriti Mandhana and Palash Muchhals: भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी पिछले काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई थी. हल्दी, मेहंदी, संगीत जैसे फंक्शंस की तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आ रहे थे. मगर, 23 नवंबर यानि रविवार को खबर आई है कि मंधाना और पलाश की शादी मेडिकल इमरजेंसी की वजह से टल गई है. बताया जा रहा है कि मंधाना के पिता को हार्ट अटैक आया है, जिसके चलते शादी तय तारीख यानि 23 नवंबर को अब नहीं होगी

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी क्यों टली?

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टलने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि रविवार को मंधाना के पिता को सुबह-सुबह हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां, मंधाना का पूरा परिवार और दोस्त मौजूद थे, उस फार्महाउस से एक एंबुलेंस को निकलते देखा गया था. उसके बाद स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने कंफर्म कर दिया है कि 23 नवंबर को ये शादी नहीं होगी. स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को अभी अस्पताल में ही रहना पड़ेगा

स्मृति मंधाना के मैनेजर से जब पूछा गया कि पिता की सेहत को लेकर डॉक्टरों ने क्या कहा है, इस पर उन्होंने बताया,"अभी वो निगरानी में है. डॉक्टरों ने बोला है कि उन्हें अभी अस्पताल में ही रहना होगा. जब को वो पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते, सब हैरत में हैं, और हम सब चाहते हैं कि यह बड़ा मौका है, सब चाहते हैं कि वह जल्दी से रिकवर हो जाएं."

बता दें, बीते दिनों हुए महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच से पहले पलाश ने कंफर्म किया था कि यह कपल जल्द ही शादी के बंधंन में बंधने वाला है. दोनों ने काफी दिनों तक डेट किया. टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के बाद मंधाना और पलाश की शादी की तारीख भी सामने आ गई थी. 21 नवंबर से शादी की रस्में शुरू हो चुकी थीं. पहले हल्दी फिर मेहंदी और शानिवार को संगीत हुआ. इस दौरान के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. 

संगीत में स्मृति मंधाना का नया रूप देखने को मिला है, जिसे शायद ही किसी ने देखा होगा. खुद दुल्हन ने अपने ही संगीत में स्टेज पर रंग जमा दिया. शर्मीली सी दिखने वालीं स्मृति मंधाना ने अपने ही संगीत में डांस के मामले में बॉलीवुड स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है. कपल के संगीत की नई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दुल्हनिया स्मृति प्रियंका चोपड़ा के गाने "देसी गर्ल" पर जमकर ठुमके लगा रही हैं. उनके साथ स्टेज पर उनके माता-पिता भी दिख रहे हैं, जो उनका बराबर साथ दे रहे हैं